Republic Day 26 January 2024, Speech, Essay in Hindi : गणतंत्र दिवस पर अब तक का सबसे सरल व दमदार भाषण
Republic Day 26 January 2024, Speech, Gantantra Diwas par Bhashan, Nibandh, Short Poem, Essaey in Hindi LIVE: इस बार भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है। इस खास मौके पर स्कूल व कॉलेजों में तरह रह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस पर शानदार भाषण, स्पीच, निबंध, कविताएं लेकर आए हैं। कुछ इस तरह आप अपने भाषण को तैयार कर लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।
Republic Day 2024 Speech in Hindi For Students and Kids ! Republic Day 2024 Famous Inspiring Quotes and Slogans in Hindi
Republic Day Quotes In Hindi Live: लहराएगा तिरंगा अब
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर
Republic Day Hindi Quotes Live: गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हर एक दिल में हिंदुस्तान है,राष्ट्र के लिए मान-सम्मान है।
भारत मां के बेटे हैं हम,
इस मिट्टी पर हम सब को अभिमान है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Republic Day 26 January Live - जानें सरल शब्दों में क्या है गणतंत्र दिवस
यह दिन गहरा महत्व रखता है क्योंकि यह भारत की एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापना का प्रतिनिधित्व करता है। यह संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के मूल्यों पर जोर देता है।26 January 2024, Speech Live - गणतंत्र दिवस 2024 स्पीच का यह है बेस्ट तरीका
आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षक, प्रिय छात्र और सम्मानित अतिथिगण, गणतंत्र दिवस का पावन दिन आ गया है। आइए उन चीजों के बारे में चर्चा करें, जो हमें एक देश के रूप में एक साथ लाती हैं। आज का दिन हमारे संविधान की बदौलत लोकतंत्र एकता और स्वतंत्रता का जश्न मनाने का दिन है।Republic Day 26 January Live- 26 जनवरी के दिन लागू हुआ भारतीय संविधान
गणतंत्र दिवस का यह दिन जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उस दिन की याद दिलाता है जब 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था।Republic Day 26 January 2024, Speech Live - धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और संप्रभु राष्ट्र
गणतंत्र दिवस भारत के एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और संप्रभु राष्ट्र में परिवर्तन की याद दिलाता है। आगे बताइये गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है, इसका इतिहास व इसका महत्व पर प्रकाश डालिए।Republic Day 26 January 2024 Live: गणतंत्र दिवस पर कविता
होठों पे सच्चाई रहती है, जहां दिल में सफाई रहती हैहम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
मेहमां जो हमारा होता है, वो जान से प्यारा होता है
ज्यादा की नहीं लालच हमको, थोड़े मे गुजारा होता है
बच्चों के लिये जो धरती मां, सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
कुछ लोग जो ज्यादा जानते हैं, इंसान को कम पहचानते हैं
ये पूरब है पूरबवाले, हर जान की कीमत जानते हैं
मिल जुल के रहो और प्यार करो, एक चीज यही जो रहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
जो जिससे मिला सिखा हमने, गैरों को भी अपनाया हमने
मतलब के लिये अन्धे होकर, रोटी को नही पूजा हमने
अब हम तो क्या सारी दुनिया, सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है..
- शैलेन्द्र
Gantantra Diwas In Hindi Essay Live: इस बात का करें जिक्र
Gantantra Diwas In Hindi Essay Live भारतीय संविधान कुल 2 साल 11 महीने 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था। वहीं अब भारत 76वें गणतंत्र दिवस में प्रवेश करने जा रहाGantantra Diwas In Hindi Essay Live
Gantantra Diwas In Hindi Essay Live: आदरणीय प्राचार्य महोदय, उप प्राचार्य महोदय, माननीय मुख्य अतितिगण व सम्मानित शिक्षकगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस दिन को भारतवर्ष में राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है। यही वह दिन है जब भारत को लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया था।Republic Day Quotes In Hindi Live: भारत के ऐ सपूतों....
भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ, दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ।Republic Day Quotes In Hindi Live: वतन के जां-निसार हैं
वतन के जां-निसार हैं वतन के काम आएंगे हम इस ज़मीं को एक रोज आसमां बनाएंगे। - जाफर मलीहाबादीRepublic Day 26 January 2024 Poem In Hindi Live: गणतंत्र दिवस पर कविता
इन जंजीरों की चर्चा में कितनों ने निज हाथ बँधाए,कितनों ने इनको छूने के कारण कारागार बसाए,
इन्हें पकड़ने में कितनों ने लाठी खाई, कोड़े ओड़े,
और इन्हें झटके देने में कितनों ने निज प्राण गँवाए!
किंतु शहीदों की आहों से शापित लोहा, कच्चा धागा।
एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो।
जय बोलो उस धीर व्रती की जिसने सोता देश जगाया,
जिसने मिट्टी के पुतलों को वीरों का बाना पहनाया,
जिसने आज़ादी लेने की एक निराली राह निकाली,
और स्वयं उसपर चलने में जिसने अपना शीश चढ़ाया।
एक और जंजीर तड़कती है, भारत मां की जय बोलो।
Republic Day Poem, Kavita In Hindi Live: होठों पे सच्चाई रहती है
होठों पे सच्चाई रहती है, जहां दिल में सफाई रहती हैहम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
मेहमां जो हमारा होता है, वो जान से प्यारा होता है
ज्यादा की नहीं लालच हमको, थोड़े मे गुजारा होता है
बच्चों के लिये जो धरती मां, सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
कुछ लोग जो ज्यादा जानते हैं, इंसान को कम पहचानते हैं
ये पूरब है पूरबवाले, हर जान की कीमत जानते हैं
मिल जुल के रहो और प्यार करो, एक चीज यही जो रहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
जो जिससे मिला सिखा हमने, गैरों को भी अपनाया हमने
मतलब के लिये अन्धे होकर, रोटी को नही पूजा हमने
अब हम तो क्या सारी दुनिया, सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है..
- शैलेन्द्र
26 January Speech In Hindi Live: शहीदों को श्रद्धांजलि
26 January Speech In Hindi Live गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति इंडिया गेट पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वहीं राष्ट्रपति द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को 21 तोपों की सलामी दी जाती है।Republic Day Hindi Poem Live: आओ तिरंगा फहरायें
'आओ तिरंगा फहराये'आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनाये।
अपना 73वां गणतंत्र दिवस खुशी से मनायेंगे,
देश पर कुर्बान हुए शहीदों पर श्रद्धा सुमन चढ़ायेंगे।
26 जनवरी 1950 को अपना गणतंत्र लागू हुआ था,
भारत के पहले राष्ट्रपति, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने झंडा फहराया था,
मुख्य अतिथि के रुप में सुकारनो को बुलाया था,
थे जो इंडोनेशियन राष्ट्रपति, भारत के भी थे हितैषी,
था वो ऐतिहासिक पल हमारा, जिससे गौरवान्वित था भारत सारा।
विश्व के सबसे बड़े संविधान का खिताब हमने पाया है,
पूरे विश्व में लोकतंत्र का डंका हमने बजाया है।
इसमें बताये नियमों को अपने जीवन में अपनाये,
थाम एक दूसरे का हाथ आगे-आगे कदम बढ़ाये,
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनाएं।।
Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE: ऐसे करें भाषण की शुरुआत
Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE आदरणीय प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, अतिथिगण, शिक्षकगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE: गणतंत्र दिवस पर निबंध
Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE यदि आप चाहते हैं कि आपका निबंध पढ़ने वाले की आंखें पन्ने से हटने का नाम ना लें तो गणतंत्र दिवस पर निबंध की शुरुआत किसी देशभक्ति पंक्ति या कविता से करें। साथ ही ध्यान रहे यदि आपको 500 शब्दों का भाषण लिखने के लिए बोला गया है तो इससे ज्यादा शब्दों में ना लिखें।Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE: गणतंत्र दिवस पर भाषण
Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE: इस बार भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। 26 जनवरी 1950 को संविधान को सभा की सहमति के बाद देशभर में संविधान लागू किया गया।Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE: गणतंत्र दिवस का महत्व और इतिहास
Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE गणतंत्र दिवस के स्पीच में इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलें। बिना इसके आपका भाषण अधूरा माना जाएगा।Republic Day 26 January Speech In Hindi Live: गणतंत्र दिवस पर कोट्स
अंधा बेटा युद्ध पर चला तो ना जा-ना जा उसकी मां बोली,वो बोला कम कर सकता हूं मैं भी दुश्मन की एक गोली
देखो वीर जवानों अपने खून पर ये इल्जाम ना आए।
Republic Day 2024 Live - ऐसे शुरू करें गणतंत्र दिवस का भाषण
माननीय प्राचार्य, शिक्षकगण और मेरे सभी साथी। आइए मैं अपना परिचय इस रूप में दूं। जैसा कि सभी जानते हैं, आज गणतंत्र दिवस है, जो हमारे महान देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है और इसीलिए हम सभी यहां एकत्र हुए हैं।Republic Day 26 January 2024 Live - गणतंत्र दिवस की स्पीच के मध्य में बताएं यह चीजें
1950 को, साल पहले, हमारे नेताओं ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत की थी कि हम यह तय कर सकें कि हमारे देश को कैसे चलाया जाना चाहिए। वे चाहते थे कि चीजें कैसी होनी चाहिए, इसमें हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार हो, बिल्कुल एक बड़े परिवार की तरह जहां हर किसी की राय मायने रखती है। यह हमारे देश के लिए एक बड़े जन्मदिन की तरह है। 75 वर्षों से, हम एक साथ काम कर रहे हैंए विकास कर रहे हैं और अपने राष्ट्र को मजबूत बना रहे हैं।Republic Day 26 January 2024 Live - बताएं गणतंत्र दिवस का मतलब
क्या आप जानते हैं गणतंत्र दिवस का मतलब क्या होता है? यह वह दिन है जब हम उस दिन को याद करते हैं और उसका सम्मान करते हैं जब हमारा देश गणतंत्र बना था। यह एक बड़ा शब्द है, लेकिन इसका सीधा सा मतलब है कि हमारे देश को चलाने की शक्ति हम लोगों की है।Republic Day 26 January 2024, Speech Live - गणतंत्र दिवस पर स्पीच का ऐसे करें शुरुआत
सबको सुप्रभातमैं यहां खड़े होकर आपसे एक बेहद खास दिन हमारे 75वें गणतंत्र दिवस. के बारे में बात करने के लिए बहुत उत्साहित हूं! आज का दिन खुशी और गर्व से भरा है। तो आइए इस अवसर पर जानकारी के समुद्र में गोता लगाएं।Republic Day 26 Jan Live - ऐसे करें गणतंत्र दिवस की स्पीच की शुरुआत
आदरणीय प्रिंसिपल मैडम, आदरणीय शिक्षकों और मेरे सभी सहपाठियों को सुप्रभात। मैं हमारे गणतंत्र दिवस के बारे में बोलने का इतना अच्छा अवसर देने के लिए आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं। अब यहां से आप अपना परिचय दीजिए।26 January Live - गणतंत्र दिवस पर छात्रों का विशेष रोल
स्कूल और कॉलेज भी गणतंत्र दिवस को बड़ी देशभक्ति के साथ मनाते हैं। छात्र इस दिन को चिह्नित करने के लिए भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं, परेड, ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बहुत कुछ सहित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हैं।Republic Day SPeech Live - गणतंत्र दिवस पर होने वाला विशेष आयोजन
भारत में गणतंत्र दिवस बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भारतीय वायु सेना द्वारा हवाई शो और ध्वजारोहण मुख्य आकर्षण हैं।Republic Day Speech Live - गणतंत्र दिवस का इतिहास
इस वर्ष, भारत 26 जनवरी 2024 को अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। 1950 में इसी दिन भारतीय संविधान को अपनाया था।Republic Day 26 Jan Speech Tips Live - गणतंत्र दिवस पर प्रभावशाली भाषण देने का टिप्स
गणतंत्र दिवस और संबंधित घटनाओं के महत्व पर गहन शोध करने के बाद ही स्पीच देने जाएंगेअपना भाषण स्पष्ट रखें, ताकि लोगों को सुनने में भ्रम न हो।वास्तविक भावनाओं और प्रभावशाली भाषा के माध्यम से देशभक्ति व्यक्त करें।Republic Day 26 January 2024 LIve - सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदानों की गाथा
इस दिन नागरिक स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों को प्रतिबिंबित करने और एकजुट, प्रगतिशील और समावेशी भारत के प्रति अपने समर्पण को नवीनीकृत करने के लिए एक साथ आते हैं।Republic Day 26 January 2024 Live - इस दिन गणतंत्र दिवस की महत्वता बताएं
यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जिसे देश के विभिन्न हिस्सों में सशस्त्र बलों और स्कूली बच्चों द्वारा ध्वजारोहण समारोहों और परेडों द्वारा चिह्नित किया जाता है। इनमें से सबसे भव्य परेड नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित की जाती है।Republic Day Speech इन शब्दों से करें शुरुआत
पर सबसे पहले इन शब्दों से शुरुआत करें, कि रिपब्लिक डे मनाया क्यों जाता है।1950 में भारत का संविधान लागू होने के दिन का सम्मान करने के लिए प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।Republic Day Quotes In Hindi Live
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !Republic Day Speech In Hindi Live: ऐसे करें भाषण की शुरुआत
Republic Day Speech In Hindi Live जिन छात्रों ने भाषण या निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया है वो अभी से अपनी तैयारी तेज कर दें। ध्यान रहे अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति कविता या पंक्ति से करें।Republic Day Speech In Hindi Live: भारत माता की जय
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।भारत माता की जयRepublic Day Speech, Essay In Hindi LIVE: गणतंत्र दिवस पर निबंध
Republic Day Speech, Essay In Hindi LIVE 26 जनवरी 1950 को भारतवर्ष में पहली बार गणतंत्र दिवस मनाया गया था। इस दिन के बाद प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। आज भारत देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। गणतंत्र का अर्थ है जनता के लिए जनता द्वारा शासन।Republic Day Quotes In Hindi Live: भाषण के बीच में करें जिक्र
Republic Day Quotes In Hindi Live गणतंत्र दिवस के स्पीच में इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलें। साथ ही भाषण के बीच में संविधान सभा के अध्यक्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जिक्र करना ना भूलेंRepublic Day Quotes In Hindi Live: लहराएगा तिरंगा अब.....
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर
Day 26 January 2024 Speech In Hindi Live: गणतंत्र दिवस पर भाषण
Day 26 January 2024 Speech In Hindi Live गणतंत्र दिवस पर अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति से ओतप्रोत शायरी या कविता से करें। आपके भाषण के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी।Republic Day Essay In Hindi Live: गणतंत्र दिवस पर निबंध का पूरा फॉर्मेट
- प्रस्तावना
- कब और क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
- गणतंत्र दिवस का इतिहास
- उत्सव का वर्णन
- उपसंहार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited