Republic Day Anchoring Script: गणतंत्र दिवस पर ऐसे करें एंकरिंग, हर तरफ होगी बोलने के अंदाज की तारीफ

Republic Day Anchoring Script in Hindi: गणतंत्र दिवस एक ऐसा राष्ट्रिय पर्व है, जो हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत करता है। 26 जनवरी के इस खास मौके पर स्कूल कॉलेज या अन्य शिक्षण संस्थानों पर ध्वजारोहण के साथ-साथ कई कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। इस अवसर पर अगर आप भी अपने स्कूल, कॉलेज या किसी सामाजिक मंच पर गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम में एंकरिंग करने वाले हैं, तो इसके लिए यहां से आइडिया ले सकते हैं।

Republic Day Anchoring Idea

Republic Day Anchoring Tips

Republic Day Anchoring Script in Hindi: गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर आप भी अपने स्कूल, कॉलेज या किसी सामाजिक मंच पर गणतंत्र दिवस के प्रोग्राम में एंकरिंग करने वाले हैं, तो इसके लिए यहां से आइडिया ले सकते हैं। आपके शब्द और आपका अंदाज ही कार्यक्रम को सफल बनाने में आपकी मदद कर सकता है। यहां दी गई स्क्रिप्ट आपको प्रेरणादायक और प्रभावी एंकरिंग के लिए मदद कर सकती है।

गणतंत्र दिवस एक ऐसा राष्ट्रिय पर्व है, जो हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना को जगाता है। ऐसे में आपके एंकरिंग करने का तरीका मौजूद स्टूडेंट्स और टीचर्स में भी देशभक्ति का जोश भर सकता है। इसी क्रम में आइए रिपब्लिक डे पर एंकरिंग के लिए स्क्रिप्ट पर एक नजर डाल लेते हैं।

Republic Day Anchoring Idea: ऐसे शुरू करें एंकरिंग

नमस्कार, आदरणीय अतिथिगण, सम्माननीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों.. आज का दिन सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि भारत की गरिमा और गौरव का प्रतीक है। हम सभी यहां आज 26 जनवरी यानी हमारे गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं।

दोस्तों, आज हम उस संविधान को सलाम करते हैं, जिसने हमें एक स्वतंत्र, संप्रभु और लोकतांत्रिक देश के रूप में पहचाना। आइए, इस विशेष दिन की शुरुआत राष्ट्रगान 'जन गण मन' से करें। सभी खड़े हो जाएं और राष्ट्रगान के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करें। इसके बाद आप एंकरिंग के दौरान शायरी बोल सकते हैं।

वतन की राह में जो वीरों ने अपना खून बहाया, उनकी दी हुई कुर्बानियों का कर्ज हम कभी न चुका पाएंगे।

गणतंत्र दिवस पर दिल से यह प्रण है हमारा, भारत माता की जय बोलकर हम आगे बढ़ेंगे।

Republic Day Anchoring Script: प्रस्तुतियों का परिचय

सबसे पहले, हमारे छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक शानदार नृत्य की प्रस्तुति देखने के लिए तैयार हो जाइए। जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत करें हमारे सीनियर स्टूडेंट्स का जो एक नाटक प्रस्तुत करेंगे। हमें हमारे स्वतंत्रता संग्राम के सुनहरे पलों में ले जाएगा। इस नाटक का शीर्षक है- राष्ट्र प्रेम।

इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कहेंगे। अगली प्रस्तुति है एक कविता की। अब हम सुनेंगे एक देशभक्ति कविता, जिसे प्रस्तुत करेंगे कक्षा 10वीं की छात्रा, नेहा। उनकी कविता हर भारतीय के दिल को छू लेगी। जोरदार तालियों के साथ (कविता पाठक का नाम) का स्वागत करें।

Republic Day Anchoring Tips: ऐसे करें कार्यक्रम का अंत

आज का दिन हमें याद दिलाता है कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि हमें स्वतंत्रता और लोकतंत्र का उपहार मिला है। आइए, हम सब मिलकर प्रण करें कि हम इस देश को और महान बनाने की कोशिश करेंगे। इस खास मौके पर, हम सभी अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। 'वंदे मातरम! जय हिंद!'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited