LIVE
Republic Day Anchoring Script, Speech In Hindi 2025: गणतंत्र दिवस पर कुछ इस तरह संचालित करें मंच, बजेंगी खूब तालियां
Republic Day Anchoring Script, Speech In Hindi 2025: गणतंत्र दिवस पर कुछ इस तरह संचालित करें मंच, बजेंगी खूब तालियां
Republic Day Anchoring Script, Speech, Poem In Hindi 2025 LIVE (गणतंत्र दिवस पर मंच संचालन कैसे करें): 26 जनवरी को हर साल गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। 1950 को इस दिन संविधान लागू हुआ था। इस अवसर पर राष्ट्रपति कर्तव्य पथ पर झंडा फहरात हैं और तिरंगे को सलामी दी (Republic Day Anchoring Script) जाती है। साथ ही भव्य परेड होती है। जिसमें भारतीय सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चे भाग (Republic Day Anchoring Script In Hindi) लेते हैं। प्रत्येक राज्य की विभिन्न झांकियों के जरिए भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन होता है। वहीं स्कूल और कॉलेज में इस दिन कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया (26 January Anchoring Script) जाता है। इस दौरान एंकर अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से समारोह को विशेष बनाने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए रिपब्लिक डे पर एंकरिंग स्क्रिप्ट लेकर (26 January Anchoring Script In Hindi) आए हैं। इस तरह आप मंच से एंकरिंग कर लोगों का दिल जीत सकते हैं। ऐसे में इस लाइव ब्लॉग के जरिए हम आपके लिए रिपब्लिक डे पर एंकरिंग स्क्रिप्ट, स्पीच, भाषण, निबंध और कविता लेकर आए हैं।
Republic Day Anchoring Script In Hindi
एंकर: रिलीजियस वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं..इस फिल्मी डायलॉग के साथ आप मंच का संचालन कर सकते हैं। इसके बाद मंच पर उपस्थित प्रधानाचार्य, मंचासीन अतिथिगण, शिक्षकगण व अपने प्रिय साथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दें।
Republic Day Anchoring Script In Hindi
एंकर: रिलीजियस वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं..इस फिल्मी डायलॉग के साथ आप मंच का संचालन कर सकते हैं। इसके बाद मंच पर उपस्थित प्रधानाचार्य, मंचासीन अतिथिगण, शिक्षकगण व अपने प्रिय साथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दें।
Jan 26, 2025 | 07:32 AM IST
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE: छात्रों का बढ़ाएं हौसला
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE मंच संचालन करते समय आप बीच बीच में देशभक्ति कविता, शायरी व फिल्मी डायलॉग बोल सकते हैं। साथ ही इस दौरान कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्रों को उत्साहित करते रहें और उनका हौसला बढ़ाते रहें।Jan 26, 2025 | 06:07 AM IST
Republic Day Anchoring Script In Hindi: गणतंत्र दिवस पर एंकरिंग स्क्रिप्ट
Republic Day Anchoring Script In Hindi आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है। यदि आप रिपब्लिक डे पर मंच का संचालन करने जा रहे हैं तो इसकी शुरुआत देशभक्ति कविया या शायरी से करें। यकीन मानिए लोग देशभक्त से सराबोर हो जाएंगे।Jan 25, 2025 | 08:43 PM IST
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE: इस कविता से करें एंकरिंग की शुरुआत
सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमाराहम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसितां हमारा
गुर्बत में हों अगर हम रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी दिल हो जहां हमारा
पर्बत वो सब से ऊंचा हम-साया आसमां का
वो संतरी हमारा वो पासबां हमारा
गोदी में खेलती हैं इस की हजारों नदियां
गुलशन है जिन के दम से रश्क-ए-जिनां हमारा
ऐ आब-रूद-ए-गंगा वो दिन है याद तुझ को
उतरा तिरे किनारे जब कारवां हमारा
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा
यूनान ओ मिस्र ओ रूमा सब मिट गए जहां से
अब तक मगर है बाकी नाम-ओ-निशां हमारा
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़मां हमारा
Jan 25, 2025 | 08:34 PM IST
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE: कठिन शब्दों का प्रयोग करने से बचें
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE गणतंत्र दिवस पर भाषण देते वक्त बात को साफ और सरल शब्दों में कहें। कोशिश करें कि कठिन शब्दों का प्रयोग करने से बचें। साथ ही भाषण के दौरान गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलेंJan 25, 2025 | 07:57 PM IST
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE: रिपब्लिक डे एंकरिंग स्क्रिप्ट
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सबसे पहले मंच पर उपस्थित सभी आदरणीय प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य व अतिथिगण को नमस्कार करता हूं। आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आपने मुझे मंच संचालित करने का मौका दिया इसके लिए आप सभी का आभार।Jan 25, 2025 | 07:37 PM IST
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE: इस बात का रखें ध्यान
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE मंच संचालित करते समय ध्यान रहे आपके चेहरे पर एक अलग जोश व चमक होना चाहिए। साथ ही भाषण के दौरान आपकी आवाज भी बुलंद होनी चाहिए।Jan 25, 2025 | 07:36 PM IST
Republic Day Anchoring Script: इस कविता से कर सकते हैं मंच संचालन
चाह नहीं, मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं।चाह नहीं, प्रेमी-माला में बिंध प्यारी को ललचाऊं॥
चाह नहीं, सम्राटों के शव पर, हे हरि, डाला जाऊं।
चाह नहीं, देवों के सिर पर चढूं, भाग्य पर इठलाऊं॥
मुझे तोड़ लेना वनमाली!
उस पथ में देना तुम फेंक॥
मातृ-भूमि पर शीश चढ़ाने।
जिस पथ जावें वीर अनेक॥
Jan 25, 2025 | 07:35 PM IST
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE: इस कविता को मंच से बोलें
क़दम क़दम बढ़ाए जाख़ुशी के गीत गाए जा;
ये ज़िंदगी है क़ौम की,
तू क़ौम पे लुटाए जा।
उड़ी तमिस्र रात है, जगा नया प्रभात है,
चली नई जमात है, मानो कोई बरात है,
समय है, मुस्कुराए जा,
ख़ुशी के गीत गाए जा।
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाए जा।
जो आ पड़े कोई विपत्ति मार के भगाएँगे,
जो आए मौत सामने तो दाँत तोड़ लाएँगे,
बहार की बहार में
बहार ही लुटाए जा।
क़दम क़दम बढ़ाए जा,
ख़ुशी के गीत गाए जा।
जहाँ तलक न लक्ष्य पूर्ण हो समर करेंगे हम,
खड़ा हो शत्रु सामने तो शीश पै चढ़ेंगे हम,
विजय हमारे हाथ है
विजय-ध्वजा उड़ाए जा।
क़दम क़दम बढ़ाए जा,
ख़ुशी के गीत गाए जा।
क़दम बढ़े तो बढ़ चले, आकाश तक चढ़ेंगे हम,
लड़े हैं, लड़ रहे हैं, तो जहान से लड़ेंगे हम;
बड़ी लड़ाइयाँ हैं तो
बड़ा क़दम बढ़ाए जा।
क़दम क़दम बढ़ाए जा
ख़ुशी के गीत गाए जा।
निगाह चौमुखी रहे, विचार लक्ष्य पर रहे,
जिधर से शत्रु आ रहा उसी तरफ़ नज़र रहे,
स्वतंत्रता का युद्ध है,
स्वतंत्र होके गाए जा।
क़दम क़दम बढ़ाए जा,
ख़ुशी के गीत गाए जा।
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाए जा।
Jan 25, 2025 | 07:34 PM IST
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE: ऐसे करें मंच का संचालन
Republic Day Anchoring Script In Hindi LIVE ध्यान रहे यदि आप चाहते हैं कि मंच पर आपके आते ही तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठे तो अपने भाषण की शुरुआत किसी शानदार कविता या डायलॉग के साथ कर सकते हैं।Jan 25, 2025 | 07:32 PM IST
Republic Day Anchoring Script, Speech In Hindi LIVE: गणतंत्र दिवस
Republic Day Anchoring Script, Speech In Hindi LIVE गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति कर्तव्य पथ पर झंडा फहरात हैं और तिरंगे को सलामी दी जाती है। साथ ही भव्य परेड होती है। जिसमें भारतीय सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चे भाग (Republic Day Anchoring Script In Hindi) लेते हैं।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited