Republic Day Essay in Hindi 2023: गणतंत्र दिवस पर 100, 300 और 500 शब्दों के निबंध फॉर स्टूडेंट्स, पूरे मार्क्स के लिए देखें आइडियाज
Republic Day Essay in Hindi 2023 (26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर निबंध 100, 300, 500 शब्दों में, 1000 शब्दों में, 10 लाइन हिंदी में): प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक कॉलेजों व सरकारी दफ्तरों में भाषण व निबंध प्रतियोगिता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यहां हम आपको गणतंत्र दिवस के निबंध को तैयार करने का तरीका बताएंगे। इस तरह निबंध लिखकर आप शत प्रतिशत मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं।
Republic Day Essay In Hindi: गणतंत्र दिवस पर निबंध
- 26 जनवरी को मनाया जाता है गणतंत्र दिवस।
- देशभक्ति कविता या शायरी से करें निबंध की शुरुआत।
- गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का करें जिक्र।
वहीं अंग्रेजों के चंगुल से आजाद होने के बाद 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से संविधान लागू किया (
संबंधित खबरें
देशभक्ति शायरी व डायलॉग से भरें हुंकार, मेडल व इनाम से किए जाएंगे पुरस्कृत
इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में यदि आप भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं, तो हमारे इस लेख पर एक नजर (Republic Day Speech In hindi) अवश्य डालें। नीचे दिए आसान स्टेप के माध्यम से आप अपने निबंध को सरल व दमदार बना सकते हैं। यकीन मानिए आपका निबंध पढ़ने वाले की आंखें पन्ने से हटने का नाम नहीं लेंगी और वह आपको शत प्रतिशत मार्क्स देने के लिए मजबूर हो जाएगा। ऐसे में यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस के भाषण व निबंध को शानदार व दमदार बनाने का तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप अपने स्चीप को दमदार बना सकते हैं।
देशभक्ति कविता या शायरी से करें निबंध की शुरुआत
यदि आप चाहते हैं कि आपका निबंध पढ़ने वाली की आंखें पन्ने से हटने का नाम ना लें और वह आपको शत प्रतिशत मार्क्स देने के लिए मजबूर हो जाए, तो आप अपने निबंध की शुरुआत देशभक्ति कविता या शायरी से करें। ध्यान रहे निबंध 700 से 1000 शब्दों के बीच होना चाहिए। यदि आपको सीमित शब्दों में निबंध लिखने के लिए कहा जाता है, तो इसे सीमित शब्दों में ही लिखें। हालांकि इसके लिए आपके निबंध की क्वालिटी अन्य बच्चों की तुलना में अलग दमदार होना चाहिए, जो पढ़ने वाले को पूरे नंबर देने से रोक ना सके।
गणतंत्र दिवस पर ऐसे करें हिंदी स्पीच, निबंध, भाषण की तैयारी
शब्दों व भाषा में नहीं होनी चाहिए कोई श्रुटि
निबंध लिखते समय ध्यान रहे शब्दों व भाषा में किसी प्रकार की कोई श्रुटि नहीं होनी चाहिए। साथ ही सैंटेंस फ्रेमिंग आपको अच्छे से आनी चाहिए। इसी के आधार पर मार्क्स निर्धारित किए जाते हैं। यहां गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलें, बिना इसके आपका निबंध अधूरा माना जाएगा।
गणतंत्र दिवस पर सबसे छोटा व सरल भाषण
निबंध को बनाएं सरल व दमदार
निबंध को सरल व दमदार बनाने के लिए सबसे पहले इसकी एक रूपरेखा तैयार कर लें, इसको चार से पांच भागों में विभाजित करें। इससे आपको निबंध लिखने में आसानी होगी। साथ ही पढ़ने वालों की भी दिलचस्पी बढ़ेगी। ऐसे तैयार कर सकते हैं रूपरेखा।
प्रस्तावना
- कब मनाया जाता है गणतंत्र दिवस
- गणतंत्र दिवस का महत्व
- गणतंत्र दिवस का इतिहास
- गणतंत्र दिवस उत्सव का वर्णन
कुछ इस तरह करें निबंध की शुरुआत
प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन पूरे देश में एक अलग रौनक देखने को मिलती है। यही वह दिन है जब संपूर्ण देश में संविधान लागू किया गया था। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था। भारतीय संविधान सभी देशों का मिश्रित संविधान है, इसको बनने में करीब 2 साल 11 नहीनें 1 दिन का समय लगा था। वहीं संविधान में कुल 395 अनुच्छेद 22 भाग एवं 8 अनुसूचियां शामिल हैं। आपको शायद ही पता होगी कि संविधान की मूल प्रति में हांथ से बनाए ढेरो चित्र शामिल हैं। इस चित्र को मशहूर चित्रकार नंदलाल बोस ने बनाया था। वहीं भारत का संविधान एकमात्र लिकित संविधान है, संविधान के मूलप्रति के प्रत्येक पृष्ठ पर प्रेम बिहारी नारायण रायजादा यानी लेख का नाम लिखा हुआ है, जिन्होंने अपनी सुंदर सी राइटिंग में इसे लिखा है।
ध्यान रहे निबंध के बीच स्वंतंत्रता सेनानियों का उल्लेख करना ना भूलें, पंडित जवाहर लाल नेहरू, डा. राजेंद्र प्रसाद, महात्मा गांदी और भीमराव अंबेडकर समेत अन्य लोगों का जिक्र किए बिना आपका निबंध अधूरा माना जाएगा। साथ ही ऊपर दिए बिंदुओं के आदार पर ही अपने निबंध को विभाजित करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
JKBOSE Class 11th Result 2024: जारी हुआ 11वीं कक्षा के निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के नतीजे, jkbose.nic.in से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited