Republic Day Poems: गणतंत्र दिवस पर 10 हिंदी कविताएं, जो 26 जनवरी भाषण में लगा देंगी चार चांद!
Republic Day Hindi Poem for Speech in School: 26 जनवरी का दिन हमारे लिए गर्व का दिन है, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ और भारत को एक गणराज्य की पहचान मिली। इस साल हम अपना 76वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहे हैं। इस खास दिन पर विभिन्न सरकारी, प्राइवेट स्कूल-कॉलेजों में विशेष आयोजन होते है। यदि आप गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण देने की तैयारी कर रहे हैं तो भाषण को रोचक बनाने के लिए आपको इसमें कुछ कविताएं भी शामिल करनी चाहिए।
गणतंत्र दिवस पर भाषण
Republic Day Hindi Poem for Speech in School: 26 जनवरी का ऐतिहासिक दिन जिसे हम गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन भारतीय संविधान के लागू होने का दिन है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश को एक गणराज्य घोषित किया गया और संविधान को लागू किया गया। इस मौके पर अगर आप भी स्कूल या कॉलेज में किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो आपको भाषण तैयार कर लेना चाहिए। भाषण को रोचक बनाने के लिए आपको इसमें कुछ कविताएं भी शामिल करनी चाहिए।
Republic Day Speech in Hindi: गणतंत्र दिवस के लिए भाषण
26 जनवरी... भारत के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण तारीखों में से एक है। यह वही दिन है जब 1950 में हमारा संविधान लागू हुआ। संविधान के लागू होते ही भारत एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बना। भारत का संविधान हमारे लोकतंत्र की रीढ़ है।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिसव पर देखें छोटा और शानदार भाषण
इस दिन हम अपने संविधान की ताकत को महसूस करते हैं और यह हम सभी को याद दिलाता है कि हमारे देश में हर व्यक्ति को समान अधिकार मिलते हैं। गणतंत्र दिवस का यह अवसर हमें अपने कर्तव्यों को निभाने, राष्ट्र निर्माण में योगदान देने और अपने देश के प्रति निष्ठा और प्रेम को बढ़ाने का प्रेरणा देता है।
Republic Day Poem Tips: गणतंत्र दिवस के लिए कविता
देखो फिर से गणतंत्र दिवस आ गया,
जो आते ही हमारे दिलो-दिमाग पर छा गया।
यह है हमारे देश का राष्ट्रीय त्यौहार,
इसलिए तो सब करते हैं इससे प्यार।
इस अवसर का हमें रहता विशेष इंतजार,
क्योंकि इस दिन मिला हमें गणतंत्र का उपहार।
जगदंबा प्रसाद मिश्र ‘हितैषी' की कविता
उरूजे कामयाबी पर कभी हिंदोस्तां होगा।
रिहा सैयाद के हाथों से अपना आशियाँ होगा॥
चखाएंगे मज़ा बर्बादी-ए-गुलशन का गुलचीं को।
बहार आ जाएगी उस दम जब अपना बाग़बां होगा।
ये आए दिन की छेड़ अच्छी नहीं ऐ ख़ंजर-ए-क़ातिल।
पता कब फ़ैसला उनके हमारे दरमियाँ होगा॥
एक और कविता
शान से तिरंगा लहराएं, हम देश के साथ खड़े हैं,
हम भारत के सच्चे सपूत हैं और हर दुआ में यही दुआ है।
गणतंत्र दिवस की हर खुशी में, हम सब एक साथ हैं,
भारत के हर कोने में, यही आवाज है, यही बात है!
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
RPSC RAS Admit Card 2025: राजस्थान आरएएस परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड, जानें कब होगा एग्जाम
National Voters Day 2025 Poster Idea: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्कूल में ऐसे बनाएं पोस्टर, हर तरफ होगी तारीफ
Republic Day Anchoring Script in Hindi: गणतंत्र दिवस पर इस अंदाज में करें मंच से एंकरिंग, देशभक्ति से सराबोर हो जाएगा माहौल
76th Republic Day Speech in Hindi For Students: गणतंत्र दिवस पर अब तक का सबसे सरल व दमदार भाषण
National Voters Day Essay: मतदाता दिवस पर ऐसे लिखें असरदार निबंध, पढ़ने वाला कहेगा वाह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited