Republic day school holiday: उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी, गणतंत्र दिवस पर स्कूल बंद जानें क्या है लेटेस्ट खबर

Republic Day School holiday, Winter Vacation Extended: भारतीय इतिहास में 26 जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण है। 26 जनवरी, 1950 के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। हमारे संविधान को बनाने में 2 साल, 11 महीने 18 दिन लगे थे। हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। आइये जानते हैं कि क्या इस दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा?

Republic Day School holiday

Republic Day School holiday

Republic Day School holiday, Winter Vacation Extended: भारतीय इतिहास में 26 जनवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण है। 26 जनवरी, 1950 के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। हमारे संविधान को बनाने में 2 साल, 11 महीने 18 दिन लगे थे। हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया जाता है। यहां भारत के राष्ट्रपति ध्वजारोहण करते हैं और भारत की सेनाएं अपने शौर्य की झांकी दिखाती हैं। स्कूल, कॉलेज सहित तमाम शिक्षण संस्थानों में 26 जनवरी को ध्वजारोहण होता है और देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आइये जानते हैं कि क्या इस दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा?

बता दें कि शीतलहर और तापमान में गिरावट को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 27 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या 26 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सभी प्रकार के शिक्षा बोर्ड के कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 27 जनवरी तक अवकाश किया है। बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि यूपी सीबीएसई आइसीएसई संस्कृत मदरसा सहित संबंधित बोर्ड के प्रधानाचार्य व प्रबंधक विद्यालय को बंद रखें।

लखनऊ में 27 जनवरी तक अवकाश

कड़ाके की ठंड, घने कोहरे को देखते हुए लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल 27 जनवरी तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिया है।

हरियाणा में स्कूल बंद

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने अभी स्कूल न खोलने का आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत पहली से पांचवीं कक्षा तक विद्यार्थियों की छुट्टी अब 27 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।

चंडीगढ़ के स्कूल 29 जनवरी से खुलेंगे

चंडीगढ़ में नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों को 28 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। यहां 29 जनवरी से नर्सरी से 5वीं तक के स्कूलों में शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited