Republic Day Speech, Essay In Hindi: गणतंत्र दिवस पर आसान भाषण और निबंध 200, 300 व 500 शब्दों में, लोग हो जाएंगे मुरीद

Republic Day Speech 10 Lines In Hindi, Republic Day Speech Essay 200, 300, 500 Words In Hindi: भारत 76वें गणतंत्र दिवस में प्रवेश करने जा रहा है। इस दिन को भारतवर्ष में त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है। यहां हम आपके लिए रिपब्लिक डे पर 100, 200, 300, 500 शब्दों का भाषण निबंध लेकर आए हैं।

Republic Day Speech 10 Lines In Hindi, Republic Day Speech Essay  200, 300, 500  Words In Hindi

Republic Day Speech, Essay In Hindi: गणतंत्र दिवस पर भाषण और निबंध 100, 200 और 500 शब्दों में

Republic Day Speech 10 Lines In Hindi, Republic Day Speech Essay 200, 300, 500 Words In Hindi: सरहद पे गोली खाके जब टूट जाए मेरी सांस, मुझे भेज देना यारों मेरी बूढ़ी मां के पास...मनोज मुंतशिर की ये पंक्ति भारत माता के वीर सपूतों पर सीटक (Republic Day Speech In Hindi) बैठती है, जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपना सबकुछ कुर्बान (Republic Day Speech) कर दिया। वसुधैव कुटुम्बकम की राह पर चलने वाले भारत ने खुद विष पीकर दूसरों को अमृत दान दिया। इस बार भारत देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना (Republic Day Speech 10 Lines) रहा है। इस दिन को हमारे देश में राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश (Republic Day Essay 500 Words In Hindi) होता है। इस दिन प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति इंडिया गेट पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। वायुसेना, जलसेना व थलसेना के जवान तिरंगे को 21 तोपों की सलामी देते हैं। राष्ट्रपति द्वारा ध्वजारोहण किया जाता है।

इस दिन पूरे देश में एक अलग ही धूम देखने को मिलती है। देशभर के सभी स्कूल, कॉलेज व शैक्षणिक संस्थानों व तमाम सामाजिक स्थलों पर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यहां हम आपके लिए रिपब्लिक डे 10 लाइन व 150 से 250 शब्दों के बीच में भाषण लेकर आए हैं। साथ ही यहां आप गणतंत्र दिवस पर 500 शब्दों में निबंध भी याद कर सकते हैं। कुछ इस तरह आप गणतंत्र दिवस पर भाषण देकर व निबंध लिखकर लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।

Republic Day Speech 100 Words In Hindi: कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआतआदरणीय प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य, अतिथिगण, शिक्षकगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इसके बाद पूरे जोश के साथ अपने भाषण को लोगों के सामने पेश करें। ध्यान रहे इस दौरान आपके चेहरे पर एक अलग तेज व जोश होना चाहिए।

Republic Day Speech 10 Lines In Hindi: गणतंत्र दिवस पर भाषण 10 लाइन
  1. इस बार भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है।
  2. 26 जनवरी 1950 को संविधान को सभा की सहमति के बाद देशभर में संविधान लागू किया गया।
  3. इस दिन भारत को लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया था।
  4. 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया था।
  5. भारत का संविधा विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।
  6. भारतीय संविधान कुल 2 साल 11 महीने 18 दिन में बनकर तैयार हुआ था।
  7. संविधान सभा का अध्यक्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर थे, जिन्हें संविधान विधाता भी कहा जाता है।
  8. गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति इंडिया गेट पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
  9. वहीं राष्ट्रपति द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे को 21 तोपों की सलामी दी जाती है।
  10. गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतीय सेना शक्ति प्रदर्शन करती है।

गणतंत्र दिवस पर भाषण के बीच में देशभक्ति शायरी व कोट्स का जिक्र करना ना भूलें। इससे आपके भाषण के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी।

Republic Day Essay 500 Words In Hindi: गणतंत्र दिवस पर निबंध 500 शब्दो मेंयदि आप चाहते हैं कि आपका निबंध पढ़ने वाले की आंखें पन्ने से हटने का नाम ना लें तो गणतंत्र दिवस पर निबंध की शुरुआत किसी देशभक्ति पंक्ति या कविता से करें। साथ ही ध्यान रहे यदि आपको 500 शब्दों का भाषण लिखने के लिए बोला गया है तो इससे ज्यादा शब्दों में ना लिखें। निबंध लिखते समय भाषा व सेंटेंस फ्रेमिंग का विशेष ध्यान रखें। क्योंकि इसी के आधार पर आपको मार्क्स दिया जाएगा। मात्रा में किसी प्रकार की कोई गलती नहीं होनी चाहिए।

इस बार भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। 26 जनवरी 1950 को संविधान को सभा की सहमति के बाद देशभर में संविधान लागू किया गया। भारतीय संविधान सभी देशों का मिश्रित संविधान है, इसको बनने में करीब 2 साल 11 नहीनें 1 दिन का समय लगा था। वहीं संविधान में कुल 395 अनुच्छेद 22 भाग एवं 8 अनुसूचियां शामिल हैं। आपको शायद ही पता होगी कि संविधान की मूल प्रति में हांथ से बनाए ढेरो चित्र शामिल हैं। इस चित्र को मशहूर चित्रकार नंदलाल बोस ने बनाया था। वहीं भारत का संविधान एकमात्र लिकित संविधान है, संविधान के मूलप्रति के प्रत्येक पृष्ठ पर प्रेम बिहारी नारायण रायजादा यानी लेख का नाम लिखा हुआ है, जिन्होंने अपनी सुंदर सी राइटिंग में इसे लिखा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited