Republic Day Speech Essay 2024: गणतंत्र दिवस पर दें ये दमदार भाषण, गूंज उठेगा तालियों का शोर

Republic Day Speech in Hindi 2024 (गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध 2024) : गणतंत्र दिवस में अब गिनती के दिन बाकी हैं। ऐसे में स्कूल कॉलजे व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थलों पर 26 जनवरी की तैयारी शुरू हो चुकी है। यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर शानदार स्पीच लेकर आए हैं। इस तरह आप पूरे जज्बे के साथ अपना भाषण पेश कर सकते हैं। ध्यान रहे भाषण के दौरान आपके चेहरे पर एक अलग प्रकार का तेज व जोश होना चाहिए।

Republic Day Speech in Hindi 2024, (गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध 2024): भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है। यही वह दिन है जब हर भारतीय के मन में देशभक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्नेह व सम्मान जाग उठता है। भारत 15 अगस्त 1947 को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हो गया था, लेकिन आजादी के बाद देश में शासन व्यवस्था के संचालन को लेकर बड़ा (Republic Day Speech) सवाल था। इसे ध्यान में रखते हुए जुलाई 1946 को संविधान सभा का गठन किया गया। संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 थी, जिसमें 292 ब्रिटिश प्रांतो के प्रतिनिधि, 4 चीफ कमिश्नर क्षेत्र के प्रतिनिधि और 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि शामिल थे।

Republic Day 2024 Speech, Essay, Bhashan, Quotes in Hindi

End Of Feed