Republic Day Speech, Essay 2024: गणतंत्र दिवस पर सबसे छोटा व शानदार निबंध, मिलेंगे पूरे अंक

Republic Day Speech, Essay, Nibandh In Hindi 2024 (गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध): गणतंत्र दिवस में अब गिनती के दिन बाकी हैं। इस बार भारत वर्ष अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस पर सबसे सरल निबंध, स्पीच, कोट्स लेकर आए हैं। इस तरह आप रिपबलिक डे निबंध लिखकर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।

Republic Day Speech, Essay 2024: गणतंत्र दिवस पर शानदार निबंध

Republic Day Speech, Essay, Nibandh In Hindi 2024 (गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध): शहीदों की चिताओं पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा..भारतवर्ष में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day Essay In Hindi) जाता है। साल के पहले महीने का 26वां दिन इतिहास में बेहद खास है। 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया (Republic Day Essay) गया था। यही वह दिन है जब भारत को लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया (Republic Day Nibandh) गया था। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day Nibandh In Hindi) जाता है। इस दिन को भारतवर्ष में एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया (Republic Day Essay In Hindi 10 lines) जाता है। इस खास मौके पर इंडिया गेट से लेकर राजपथ तक भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। इस परेड में वायु सेना, जलसेना, नौसेना व थलसेना आदि के विभिन्न रेजिमेंट हिस्सा लेत हैं।

इस बार भारत अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। इस खास अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस दिन के महत्व व इतिहास को बयां करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबसे छोटा व शानदार निबंध लेकर आए हैं।

Republic Day Essay In Hindi: गणतंत्र दिवस पर निबंध 250 शब्दों मेंयदि आप चाहते हैं कि आपका निबंध पढ़ने वाले की आंखे पन्ने से हटने का नाम ना लें, तो निबंध की शुरुआत देशभक्ति कविता या पंक्ति से करें। साथ ही ध्यान रहे आपका निबंध 500 से 700 शब्दों के बीच होना चाहिए। यदि आपको सीमित शब्दों में निबंध लिखने के लिए कहा गया है तो इसमें केवल महत्वपूर्ण बातों का जिक्र करें। निबंध लिखते समय शब्दों का विशेष ध्यान रखें, मात्रा में गलती नहीं होनी चाहिए।

End of Article
    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें

    Follow Us:
    End Of Feed