Republic Day Speech 2023: गणतंत्र दिवस दमदार भाषण व निबंध, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

Republic Day Speech in Hindi 2023 (गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध 2023) : गणतंत्र दिवस में अब गिनती के दिन बाकी हैं। ऐसे में स्कूल कॉलजे व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थलों पर 26 जनवरी की तैयारी शुरू हो चुकी है। यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर शानदार स्पीच लेकर आए हैं। इस तरह आप पूरे जज्बे के साथ अपना भाषण पेश कर सकते हैं। ध्यान रहे भाषण के दौरान आपके चेहरे पर एक अलग प्रकार का तेज व जोश होना चाहिए।

Republic Day Speech in Hindi 2023

गणतंत्र दिवस पर सरल व दमदार भाषण

मुख्य बातें
  • 26 जनवरी को मनाया जाता गणतंत्र दिवस।
  • 26 जनवरी 1950 को पूरे देश में लागू किया गया था संविधान।
  • गणतंत्र दिवस पर स्पीच के दौरान आपके चेहरे पर एक अलग ही तेज व जोश होना चाहिए।

Republic Day Speech in Hindi 2023, (गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध 2023): शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा..भारतवर्ष में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है। यही वह दिन है जब हर भारतीय के मन में देशभक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्नेह व सम्मान जाग उठता है। भारत 15 अगस्त 1947 को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हो गया था, लेकिन आजादी के बाद देश में शासन व्यवस्था के संचालन को लेकर बड़ा (Republic Day Speech) सवाल था। इसे ध्यान में रखते हुए जुलाई 1946 को संविधान सभा का गठन किया गया। संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 थी, जिसमें 292 ब्रिटिश प्रांतो के प्रतिनिधि, 4 चीफ कमिश्नर क्षेत्र के प्रतिनिधि और 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि शामिल थे।

Republic Day 2023 Speech, Essay, Bhashan, Quotes in Hindi: Read Here

संविधान का निर्माण करने के लिए कुल 22 समितियों बनाई गई, जिसमें ड्राफ्टिंग कमेटी सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण समितियों में से (Republic Day Speech In Hindi) एक थी। इस समिति का कार्य संपूर्ण संविधान को लेखन व निर्माण करना था। प्रारूप समिति का अध्यक्ष डॉ. भीमकराव अंबेडकर को बनाया गया था। वहीं 2 साल 11 महीनें 18 दिन में हमारा संविधान बनकर (Republic Day Speech For Kids) तैयार हुआ। इसके बाद अनेक सुधारों और बदलावों के बाद सभी 389 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को संविधान की दो हस्तलिखित कॉपियों पर हस्ताक्षर किये।

गणतंत्र दिवस पर फिल्मी डायलॉग्स से भरें हुंकार, पड़ोसी मुल्क की भी कांप उठेगी रूह

26 जनवरी 1950 को संविधान सभा की सहमति के बाद देशभर संविधान लागू किया गया। तथा भारत को लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया। देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया।

गणतंत्र दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण, जाग उठेगा देशभक्ति का जज्बा, लगेंगे भारत माता की जय के नारे

इस दिन से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों व सरकारी कार्यालयों में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। गणतंत्र दिवस के इतिहास व महत्व को बताने के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि अपने गणतंत्र दिवस स्पीच को कैसे दमदार बनाएं।

देशभक्ति शायरी व डायलॉग से भरें हुंकार, मेडल व इनाम से किए जाएंगे पुरस्कृत

कुछ इस तरह बनाएं अपने भाषण को दमदारयदि आप चाहते हैं कि, मंच संचालक द्वारा आपका नाम लेते ही तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता के नारों से पूरा मंच गूंज उठे, तो अपने भाषण की शुरुआत गणतंत्र दिवस पर शानदार डायलॉग या शायरी से करें। इसके लिए सबसे पहले मंच पर उपस्थित प्राधानाचार्य महोदय, उप प्राधानाचार्य, अतिथिगण, अध्यापकगण, श्रोतागण व साथियों का अभिवादन करें और तैयार किए गए भाषण को पूरे जज्बे व जोश के साथ पेश करें। नीचे दिए इस देशभक्ति कविता व शायरी से करें अपने भाषण की शुरुआत।

- भारत की इस अखंडता को

तिलभर आंच न आने पाए।

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई

मिलजुल इसकी शान बढ़ाएं।

- दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है।

ऊपर दिए इस कविता या डायलॉग से आप अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं। यकीन मानिए लोगों के भीतर देश के प्रति भक्ति की भावना जागृत हो उठेगी, पूरा सभागार भारत माता की जय के नारे से गूंज उठेगा और आपका डंका बजने लगेगा।

गणतंत्र दिवस पर सबसे छोटा व सरल भाषण

गणतंत्र दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषणआदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, उप प्राधानाचार्य, अतिथिगण, अध्यापकगण व मेरे साथियों आज हम सभी गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एकसाथ उपलक्ष्य हुए हैं। सर्वप्रथम आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। वीर शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और स्वामी विवेकानंद जैसे वीर पुरुषों की ये धरती हमेशा सोने की चिड़िया की भांति चमचमाती रहे। आज पूरा देश 74वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस एक प्रमुख राष्ट्रीय पर्व है, जिसकी धूम पूरे विश्व में देखने को मिलती है।

आज ही के दिन प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज लहराते हैं, वंदे मातरम और जन-गण-मन से पूरा देश गूंज उठता है। स्कूल से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थलों पर गणतंत्र दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। ध्यान रहे अपने भाषण के बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी किसी कहानी का जिक्र या आजादी में उनका उल्लेख करना ना भूलें। ध्यान रहे बिना उनके आपके गणतंत्र दिवस की स्पीच को अधूरा माना जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited