Republic Day Speech 2023: गणतंत्र दिवस दमदार भाषण व निबंध, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

Republic Day Speech in Hindi 2023 (गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध 2023) : गणतंत्र दिवस में अब गिनती के दिन बाकी हैं। ऐसे में स्कूल कॉलजे व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थलों पर 26 जनवरी की तैयारी शुरू हो चुकी है। यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर शानदार स्पीच लेकर आए हैं। इस तरह आप पूरे जज्बे के साथ अपना भाषण पेश कर सकते हैं। ध्यान रहे भाषण के दौरान आपके चेहरे पर एक अलग प्रकार का तेज व जोश होना चाहिए।

गणतंत्र दिवस पर सरल व दमदार भाषण

मुख्य बातें
  • 26 जनवरी को मनाया जाता गणतंत्र दिवस।
  • 26 जनवरी 1950 को पूरे देश में लागू किया गया था संविधान।
  • गणतंत्र दिवस पर स्पीच के दौरान आपके चेहरे पर एक अलग ही तेज व जोश होना चाहिए।

Republic Day Speech in Hindi 2023, (गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध 2023): शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा..भारतवर्ष में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है। यही वह दिन है जब हर भारतीय के मन में देशभक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्नेह व सम्मान जाग उठता है। भारत 15 अगस्त 1947 को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हो गया था, लेकिन आजादी के बाद देश में शासन व्यवस्था के संचालन को लेकर बड़ा (Republic Day Speech) सवाल था। इसे ध्यान में रखते हुए जुलाई 1946 को संविधान सभा का गठन किया गया। संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या 389 थी, जिसमें 292 ब्रिटिश प्रांतो के प्रतिनिधि, 4 चीफ कमिश्नर क्षेत्र के प्रतिनिधि और 93 देशी रियासतों के प्रतिनिधि शामिल थे।

संविधान का निर्माण करने के लिए कुल 22 समितियों बनाई गई, जिसमें ड्राफ्टिंग कमेटी सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण समितियों में से (Republic Day Speech In Hindi) एक थी। इस समिति का कार्य संपूर्ण संविधान को लेखन व निर्माण करना था। प्रारूप समिति का अध्यक्ष डॉ. भीमकराव अंबेडकर को बनाया गया था। वहीं 2 साल 11 महीनें 18 दिन में हमारा संविधान बनकर (Republic Day Speech For Kids) तैयार हुआ। इसके बाद अनेक सुधारों और बदलावों के बाद सभी 389 सदस्यों ने 24 जनवरी 1950 को संविधान की दो हस्तलिखित कॉपियों पर हस्ताक्षर किये।

End Of Feed