Republic Day Speech in Hindi 2024: गणतंत्र दिवस पर ऐसे दें दमदार हिंदी भाषण, तालियों से गूंज उठेगा सभागार
Republic Day Speech 2024, Gantantra Diwas Par Hindi Bhashan 2024: हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर अगर आप भी अपने स्कूल में भाषण प्रतियोगी में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां दी गई कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।
Republic Day Speech 2024
Republic Day Speech in Hindi 2024, Gantantra Diwas Par Hindi Bhashan 2024: देश में हर साल की तरह इस साल भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस देश का प्रमुख राष्ट्रीय पर्व है। साथ ही यह देश की स्वतंत्रता, अखंडता और अस्मिता का प्रतीक भी है। 1950 में इसी दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। इस खास अवसर पर स्कूलों में निबंध और भाषण समेत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अगर आप भी ऐसे किसी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे हैं तो यहां दी गई बातों का जरूर ध्यान रखें।
Republic Day Hindi Speech 2024: ऐसे करें भाषण की शुरुआत
संबंधित खबरें
यहां उपस्थित सभी मंचासीन अतिथिगण, प्रधानाचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों को मैं प्रणाम करता हूं। साथ ही साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मुझे भी अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिला, इसका मैं आभार व्यक्त करता हूं। आप अपने भाषण को प्रभावशाली बनाने के लिए इन शायरी का भी जरूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Republic Day Quotes, Messages, Wishes in Hindi
1. याद रखेंगे वीरों तुमको हरदम, यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
2. वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारा एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
3. आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
गणतंत्र दिवस की बधाई
4. मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।
Republic Day Speech in Hindi 2024: गणतंत्र दिवस का इतिहास
हमारा देश 15 अगस्त 1947 को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त जरूर हो गया था। हालांकि, देश की शासन व्यवस्था को चलाने के लिए हमारे पास अपना संविधान नहीं था। ऐसे में देश के नियमों और कानूनों को बनाने के लिए 6 दिसंबर 1946 को संविधान सभा की स्थापना हुई। जिसने दो साल ग्यारह महीने और 18 दिन में देश का संविधान बनाकर तैयार कर दिया। हालांकि, 26 जनवरी की महत्ता को देखते हुए इसी दिन साल 1950 में संविधान लागू किया गया।
Gantantra Diwas Hindi Bhashan 2024: विविधता में एकता की झलक
गणतंत्र दिवस के अवसर राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं। साथ ही सैनिकों, अर्धसैनिक बलों आदि की लंबी परेड होती है। राजपथ पर निकलने वाली झांकियों में भारत की विविधता में एकता की झलक दिखती है। इस दिन किसी न किसी राष्ट्र के राष्ट्राध्यक्ष को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाता है। वहीं, शहरों व गांवों, स्कूलों और कार्यालयों में भी बड़े धूमधाम के साथ इस पर्व को मनाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited