Republic Day Speech in Hindi: गणतंत्र दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण, तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा स्टेडियम

Republic Day Speech in Hindi 2024 (गणतंत्र दिवस पर भाषण): भारत वर्ष में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन को हर भारतीय उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाता है। यहां हम आपके लिए रिपब्लिक डे पर स्पीच, भाषण, निबंध, कविता आए हैं। यहां देखें गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध

Republic Day Speech, Bhashan in Hindi 2024.

Republic Day Speech 2024:कुछ इस तरह दें गणतंत्र दिवस पर भाषण

Republic Day Speech in Hindi 2024 (गणतंत्र दिवस पर भाषण): जिक्र शहीदों का हो तो उनमें मेरा नाम ना आये, देखो वीर जवानों अपने खून पर ये इल्जाम ना आये.. होठों पर गंगा और हाथों में तिरंगा लिए भारत का परचम आज पूरी दुनिया में लहरा (Republic Day Speech) रहा है। भारत ने ना केवल विश्व को हितोपदेश व कर्मयोग सिद्धांत दिया बल्कि एकता के सूत्र में पिरोया (Republic Day Speech in Hindi) भी है। वसुधैव कुटुम्बकम की राह पर चलने वाले भारत ने खुद विष पीकर दूसरों को अमृत दान किया है। भारत वर्ष में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day Par Speech) जाता है। इस दिन को हर भारतीय उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ (Republic Day Essay In Hindi)) मनाता है। यही वह दिन है जब हर भारतीय के मन में देशभक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्नेह व सम्मान जाग उठता है।

गणतंत्र दिवस पर सबसे छोटा व शानदार निबंध, मिलेंगे शत प्रतिशत मार्क्स

भारत 15 अगस्त 1947 को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुआ था, लेकिन देशभर में शासन व्यवस्था के संचालन को लेकर सबसे बड़ा (Republic Day Speech for Kids) सवाल था। इसे ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी 1950 संविधान सभा की सहमति के बाद देशभर में संविधान लागू किया गया। इस दिन भारत को लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया था। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसानने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था।

Republic Day Speech, Essay, Quotes In Hindi: Click Here | Republic Day Motivation Slogans

Repulic Day Bhashan In Hindiइस दिन से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार भारत वर्ष में 75वां लोकतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस पर स्कूल कॉलेज, शैक्षणक संस्थानों व सरकारी कार्यालयों में एक अलग ही धूम देखते को मिलती है। इस दिन के महत्व व इतिहास को बताने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जात है। ऐसे में यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस पर शादनदार भाषण लेकर आए हैं। कुछ इस तरह आप अपने भाषण की शुरुआत कर लोगों को अपना मुरीद बना सकते हैं।

गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति कविताएं, लगेंगे भारत माता की जय के नारे

Republic Day Speech in Hindi: कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआतयदि आप चाहते हैं कि मंच पर आपके आते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गुंजायमान हो उठे तो अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति कविया, शायरी या पंक्ति से करें। इसके बाद मंच पर उपस्थित प्राधानाचार्य, उप प्राधानाचार्य, विशेष अतिथिगण, अध्यापकगण व सभागार में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दें और तैयार किए गए भाषण को पूरे जोश के साथ लोगों के सामने पेश करें। ध्यान रहे इस दौरान आपके चेहरे पर एक अलग तेज व जोश होना चाहिए। नीचे दिए इन कविताओं से आप अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं।

Republic Day Poem In Hindiअंधा बेटा युद्ध पर चला तो ना जा-ना जा उसकी मां बोली,

वो बोला कम कर सकता हूं मैं भी दुश्मन की एक गोली

देखो वीर जवानों अपने खून पर ये इल्जाम ना आए।

Wtach India Republic Day 2024 Parade Live

Republic Day Quotes In Hindiशहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,

वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।

भारत माता की जय

ना पूछो ज़माने से

कि क्या हमारी कहानी है,

हमारी पहचान तो बस इतनी है

कि हम सब हिंदुस्तानी हैं

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,

भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,

ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,

कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर

स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूगा। - बाल गंगाधर तिलक।

किसी राष्ट्र की संस्कृति उसके लोगों के दिलों और आत्मा में बसती है। - महात्मा गांधी।

एक नए भारत का उदय किसानों की झोपड़ी से, हल पकड़ने वाले से, झोपड़ियों से, मोची से, सफाई करने वाले से हो - स्वामी विवेकानंद।

Republic Day Speech For Kids Students: गणतंत्र दिवस पर सबसे आसान भाषणआदरणीय प्राचार्य महोदय, उप प्राचार्य महोदय, माननीय मुख्य अतितिगण व सम्मानित शिक्षकगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस दिन को भारतवर्ष में राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है। यही वह दिन है जब भारत को लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया था। स्वतंत्र गणराज्य बनने व देश में कानून का राज स्थापित करने के लिए देश में 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था। वहीं 26 जनवरी 1950 को हमारे देश के संविधान को लोकतांत्रिक प्रणाली के साथ लागू किया गया था। इस दिन भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर पूर्ण गणतंत्र राष्ट्र घोषित किया था। इस दिन से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन देशभर में राष्ट्रीय अवकाश भी रहता है।

Gantantra Diwas Speech In Hindiगणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरा देश वंदे मातरम और जन गण मन से गूंज उठता है। स्कूल से लेकर सभी शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थलों पर इस दिन को धूमधाम से मनाया जाता है। ध्यान रहे अपनी स्पीच के बीच में देशभक्ति पंक्ति व कविता का जिक्र करना ना भूलें। इससे लोगों की रुचि आपके भाषण के प्रति बढ़ेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited