Republic Day Speech in Hindi: गणतंत्र दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण, तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठेगा स्टेडियम

Republic Day Speech in Hindi 2024 (गणतंत्र दिवस पर भाषण): भारत वर्ष में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन को हर भारतीय उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाता है। यहां हम आपके लिए रिपब्लिक डे पर स्पीच, भाषण, निबंध, कविता आए हैं। यहां देखें गणतंत्र दिवस पर भाषण, निबंध

Republic Day Speech 2024:कुछ इस तरह दें गणतंत्र दिवस पर भाषण

Republic Day Speech in Hindi 2024 (गणतंत्र दिवस पर भाषण): जिक्र शहीदों का हो तो उनमें मेरा नाम ना आये, देखो वीर जवानों अपने खून पर ये इल्जाम ना आये.. होठों पर गंगा और हाथों में तिरंगा लिए भारत का परचम आज पूरी दुनिया में लहरा (Republic Day Speech) रहा है। भारत ने ना केवल विश्व को हितोपदेश व कर्मयोग सिद्धांत दिया बल्कि एकता के सूत्र में पिरोया (Republic Day Speech in Hindi) भी है। वसुधैव कुटुम्बकम की राह पर चलने वाले भारत ने खुद विष पीकर दूसरों को अमृत दान किया है। भारत वर्ष में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day Par Speech) जाता है। इस दिन को हर भारतीय उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ (Republic Day Essay In Hindi)) मनाता है। यही वह दिन है जब हर भारतीय के मन में देशभक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति अपार स्नेह व सम्मान जाग उठता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

भारत 15 अगस्त 1947 को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुआ था, लेकिन देशभर में शासन व्यवस्था के संचालन को लेकर सबसे बड़ा (Republic Day Speech for Kids) सवाल था। इसे ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी 1950 संविधान सभा की सहमति के बाद देशभर में संविधान लागू किया गया। इस दिन भारत को लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया था। देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसानने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed