76th Republic Day Speech in Hindi For Students : गणतंत्र दिवस पर ऐसे दें दमदार भाषण, भर जाएगा देशभक्ति का जोश

Republic Day Speech in Hindi 2025 For Students: देशभर में 26 जनवरी 2025 को देश का 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन स्कूल/ कॉलेज से लेकर जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, गीत-संगीत, भाषण प्रतियोगिता, कविता मंचन आदि होता है। अगर आप इस वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर कविता सुनाना चाहते हैं तो यह पेज आपके लिए बेहद उपयोगी है। आप यहां गणतंत्र दिवस के लिए सबसे बेहतरीन भाषण देख सकते हैं।

गणतंत्र दिवस पर भाषण

Republic Day Speech in Hindi 2025 For Students: इस वर्ष 26 जनवरी को देशभर में भारत का 76वां गणतंत्र दिवस (76th Republic Day) मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के साथ-साथ देशभर में जगह-जगह तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अगर आप भी इस दिन स्कूल कॉलेज या किसी अन्य जगह पर भाषण देना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है। यहां बेहतरीन भाषण के लिए टिप्स देख सकते हैं।

Republic Day Speech in School: स्कूल में ऐसे दें भाषण

स्कूल में भाषण देने के लिए आपको अपना भाषण छोटे-छोटे वाक्यों में तोड़ना होगा। इससे आप बच्चों के मन मे देशभक्ति का मतलब समझा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने भाषण से शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का भी ध्यान खींच सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए तरीके से स्पीच की शुरुआत करें-

नमस्ते, आदरणीय प्रधानाचार्य जी, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों,आज हम सब यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर एकत्र हुए हैं। ये दिन हमारे देश की एकता और गर्व का प्रतीक है। 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था, जिसने हमें एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक देश का नागरिक बनाया। ये दिन हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाता है। हमें अपने देश की सेवा और विकास के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

End Of Feed