गणतंत्र दिवस पर भाषण, 76th Republic Day Speech in Hindi: गणतंत्र दिवस पर इस अंदाज में दें दमदार भाषण, गूंज उठेगा सभागार

76th Republic Day Speech in Hindi, गणतंत्र दिवस पर भाषण 2025, 26 January Ke Liye Speech For Students Kids And Teachers: इस बार भारत देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा (Republic Day Speech In Hindi) रहा है। संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान (Republic Day Nibandh) अपनाया था। वहीं 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया (Republic Day Essay In Hindi) गया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है।

गणतंत्र दिवस पर भाषण

76th Republic Day Speech in Hindi, गणतंत्र दिवस पर भाषण 2025, 26 January Ke Liye Speech For Students Kids And Teachers: इस बार भारत देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा (Republic Day Speech In Hindi) रहा है। संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को संविधान (Republic Day Nibandh) अपनाया था। वहीं 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया (Republic Day Essay In Hindi) गया था। इसके बाद से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। भारत 15 अगस्त 1947 को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हो गया था, लेकिन आजादी के बाद देश में शासन व्यवस्था के संचालन को लेकर बड़ा (Republic Day Speech) सवाल था। इसे ध्यान में रखते हुए जुलाई 1946 को संविधान सभा का गठन किया गया। इस दिन को देशभर में राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सैन्य ताकत की झलकियां दिखाई देंगी। वहीं, इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों समेत सामाजिक स्थलों पर तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास को बताने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। अगर आप गणतंत्र दिवस पर भाषण देने जा रहे हैं तो इस तरह करें तैयार।

Republic Day 2025 Speech

सबसे पहले मंच पर उपस्थित प्राधानाचार्य महोदय, उप प्राधानाचार्य, अतिथिगण, अध्यापकगण, श्रोतागण व साथियों का अभिवादन करें और तैयार किए गए भाषण को पूरे जज्बे व जोश के साथ पेश करें। नीचे दिए इस देशभक्ति कविता व शायरी से करें अपने भाषण की शुरुआत।

भारत की इस अखंडता को

तिलभर आंच न आने पाए।

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई

मिलजुल इसकी शान बढ़ाएं।

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है,

End Of Feed