Republic Day Speech in Hindi (गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025) LIVE: गणतंत्र दिवस पर दें, ये छोटा व आसान भाषण, तालियों से गूंज उठेगी सभा
Republic Day Speech in Hindi (गणतंत्र दिवस पर स्पीच 2025) 26 January 2025 Speech in Text, (गणतंत्र दिवस पर भाषण ) Gantantra Diwas Par Bhashan Short, Long Likhit Mein: भारत इस बार अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा। इस दिन को भारतवर्ष में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया (Republic Day Speech) जाता है। इस दिन के महत्व व इतिहास को बयां करने के लिए निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया (Republic Day Speech In Hindi) जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस पर लाइव ब्लॉग लेकर आए हैं। यहां आप 26 जनवरी रिपब्लिक डे पर स्पीच, भाषण, निबंध, कविता और कोट्स देख सकते हैं।
इस बार भारतवर्ष अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश के संविधान को लोकतांत्रिक प्रणाली के साथ लागू किया गया था। इस दिन भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था। इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक स्थलों पर तमाम देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास को बयां करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए लाइन ब्लॉग के जरिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शानदार भाषण, निबंध, कोट्स और कविताएं लेकर आए हैं।
Republic Day Speech, Essay, Poem, Quotes In Hindi
- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान।
- मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए। जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए।- कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
- ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।
Republic Day Speech in Hindi Live - संविधान के महत्व के बारे में बताएं
गणतंत्र दिवस, हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है, यह वह दिन है जब भारतीय संविधान लागू हुआ था, जिसने भारत को एक गणतंत्र में बदल दिया था। आप अगर भाषण देने जा रहे हैं, तो बताएं, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने संविधान द्वारा निर्धारित न्याय, समानता और प्रगति के मूल्यों को बनाए रखें। हम सब मिलकर भारत के लिए एक उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।Republic Day 2025 Speech Easy Live
"गणतंत्र दिवस का मतलब सिर्फ़ अतीत का सम्मान करना नहीं है-यह भविष्य को आकार देने के बारे में है। भारत के युवा होने के नाते, हम ही हैं जो देश को आगे ले जाएंगे। हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को आगे बढ़ाते हैं, और यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम अपने संविधान द्वारा निर्धारित न्याय, समानता और प्रगति के मूल्यों को बनाए रखें।Republic Day Speech Live - गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में
भाषण देते समय ये जरूरी बात बताएं कि 26 नवंबर 1949 को देश ने Indian Constitution को अपनाया लेकिन, इसे लागू किया गया था 26 जनवरी 1950 कोए क्योंकि 1930 में इसी तारीख को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वराज (पूर्ण स्वतंत्रता) की घोषणा की गई थी।Republic Day Speech in Hindi Live - गणतंत्र दिवस पर ऐसे करें भाषण की शुरुआत
गणतंत्र दिवस पर प्रेरणादायक भाषण कैसे दें?सम्मानित मंच पर उपस्थित सभी व्यक्ति, और मेरे प्यारे साथियों, सभी को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन हमारे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन 1950 को हमारे संविधान को लागू किया गया गया था।
Republic Day Speech in Hindi live - गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में pdf
गणतंत्र दिवस पर भाषण के दौरान बताएं ये मूल महत्वभारत 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ। आप जानते हैं, इस दिन से पहले भारत ब्रिटिश शासन के कब्जे में था। देश को सैकड़ों साल तक चले संघर्ष के दमपर मुक्ति तो मिल गई, लेकिन एक मजबूत कानूनी ढांचे की कमी थी, तभी संविधान बनाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा का गठन हुआ था।
Republic Day Speech in Hindi Live- गणतंत्र दिवस पर भाषण की शुरुआत कैसे करें
आप इन शब्दों के साथ गणतंत्र दिवस पर भाषण की शुरुआत कर सकते हैं -Republic Day हमारे देश की स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का प्रतीक है। 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू हुआ था, यही कारण है कि हम हर साल 26 जनवरी को Republic Day मनाते हैं। देश के संविधान ने लोकतंत्र में अपने अधिकारों और कर्तव्यों का बोध कराया। हमें गर्व है कि हमारे संविधान ने हर नागरिक को समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार दिया है।
Republic Day 2025 Theme in Hindi Live - गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में, गणतंत्र दिवस 2025 की थीम
गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है, इस साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे, इस लिहाज से 2025 में 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।इस दिन स्कूलों में गणतंत्र दिवस पर भाषण का विशेष महत्व है। स्कूली छात्रों को इस दिन के बारे में जरूर जानना चाहिए, स्टेज पर जाकर भाषण प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए, अगर आप भी गणतंत्र दिवस पर भाषण हिंदी में देने की सोच रहे हैं, तो इस साल की थीम जरूर बताएं
रिपब्लिक डे 2025 की थीम है- 'स्वर्णिम भारत - विरासत और विकास'।
Republic Day Speech in Hindi LIVE: 26 जनवरी पर क्यो भाषण दें
Republic Day Speech in Hindi LIVE आदरणीय प्राचार्य महोदय, उप प्राचार्य महोदय, माननीय मुख्य अतितिगण व सम्मानित शिक्षकगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस दिन को भारतवर्ष में राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाया जाता है। यही वह दिन है जब भारत को लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया था।<b>Republic Day Poem In Hindi LIVE: </b>गणतंत्र दिवस पर कविता
Republic Day Poem In Hindi LIVE कुछ नशा तिरंगे की आन का है कुछ नशा मातृभूमि की शान का है हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिंदुस्तान की शान (Republic Day Poem In Hindi) का है।Republic Day Speech in Hindi LIVE: कुछ इस तरह करें स्पीच की शुरुआत
Republic Day Speech in Hindi LIVE आदरणीय प्राचार्य महोदय, उप प्राचार्य महोदय, माननीय मुख्य अतितिगण व सम्मानित शिक्षकगण व मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की (Republic Day Speech in Hindi) हार्दिक शुभकामनाएं।Republic Day Hindi Speech, Poem in Hindi LIVE: कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत
Republic Day Hindi Speech, Poem in Hindi LIVE वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई, रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई, दिल हमारा एक है एक है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम है इसकी शान। इस कविता के साथ आप गणतंत्र दिवस के स्पीच की शुरुआत कर सकते हैं।Republic Day Speech in Hindi LIVE: रिपब्लिक डे पर स्पीच, निबंध, पोएम और कोट्स
Republic Day Speech in Hindi LIVE भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day Speech In Hindi) जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए 26 जनवरी रिपब्लिक डे पर स्पीच, भाषण, निबंध, कविता और कोट्स देख सकते हैं।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited