Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण: गणतंत्र दिवस पर स्कूल में कुछ इस तरह दें भाषण, बजेंगी खूब तालियां
Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण: गणतंत्र दिवस पर स्कूल में कुछ इस तरह दें भाषण, बजेंगी खूब तालियां
Republic Day 26 January Speech, Bhashan (रिपब्लिक डे भाषण) LIVE : हे भारत के राम जगो मैं तुम्हें जगाने आया हूं और सौ धर्मों का धर्म है एक बलिदान बताने आया हूं...आशुतोष राणा की यह कविता सुनकर लोगों के भीतर मातृभूमि के प्रति प्रेम जाग (Republic Day Speech In Hindi) उठता है। आज पूरे भारतवर्ष में गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में पूरा देश तिरंगामय हो (Republic Day Speech) गया है। स्कूल कॉलेज से लेकर सामाजिक स्थल गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटे हैं। इस दिन को भारतवर्ष में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बार भारतवर्ष अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है।
यही वह दिन है जब वर्ष 1950 में देश में संविधान लागू किया गया था। इस अवसर राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं। साथ ही सैनिकों, अर्धसैनिक बलों आदि की लंबी परेड (Teacher Speech On republic Day) होती है। इस कार्यक्रम में देश की ताकत, तरक्की और पराक्रम को बयां किया जाता है।
इस वर्ष भारत के विभिन्न राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रालयों व विभागों की 31 झाकियां भाग लेंगी, जो स्वर्णिम भारत, विरासत और विकास पर आधारित होंगी। बता दें 26 जनवरी की तारीख अपने आप में बेहद खास है। यही वह दिन है जब भारत को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र राष्ट्र घोषित किया गया था।
यह दिन हर भारतवासी के लिए विशेष है। इस खास मौके पर स्कूल, कॉलेज से लेक अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तमाम तरह के देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में इस लाइव ब्लॉग के जरिए हम आपके लिए रिपब्लिक डे पर स्पीच, भाषण, निबंध, कविता, पोएम और स्लोगन लेकर आए हैं।
कहां कहां से होकर गुजरेगी गणतंत्र दिवस की परेड
गणतंत्र दिवस की परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होकर विजय चौक होते हुए कर्तव्य पथ (जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था), सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर खत्म होगी।
Republic Day 26 January Speech in Hindi LIVE: कठिन शब्दों के प्रयोग से बचें
Republic Day 26 January Speech in Hindi LIVE: ध्यान रहे छात्र स्कूल में गणतंत्र दिवस के भाषण के दौरान कठिन शब्दों का प्रयोग करने से बचें। यहां आपको कठिन शब्दों को सरल भाषा में समझाना होगा। इससे आप बच्चों के मन मे देशभक्ति का मतलब समझा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने भाषण से शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों का भी ध्यान खींच सकते हैं।Republi Day Parade 2025: कहां कहां से होकर गुजरेगी गणतंत्र दिवस की परेड
Republi Day Parade 2025 गणतंत्र दिवस की परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होकर विजय चौक होते हुए कर्तव्य पथ (जिसे पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था), सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले पर खत्म होगी।Republic Day 26 January Speech in Hindi: इन 16 राज्यों/UT की झांकियां
बता दें इस साल 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की झांकियां कर्तव्य पथ पर अपना साहस व पराक्रम दिखाएंगी। जिसमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, हरियाणा, झारखंड, गुजरात, आंध्र प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, दिल्ली, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव शामिल हैं।Republic Day 26 January Speech in Hindi LIVE: आज 76वां गणतंत्र दिवस
Republic Day 26 January Speech in Hindi LIVE आज 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10:30 बजे कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराएंगी। उसके बाद परेड शुरू होगी, जो करीब 90 मिनट तक चलेगी।Republic Day 2025 Theme: क्या है 76वें गणतंत्र दिवस की थीम
Republic Day 2025 Theme इस बार गणतंत्र दिवस 2025 की थीम स्वर्णि भारत-विकास के साथ भारत है। यह थीम भारत की विरासत को संभालते हुए भारत की प्रगति की यात्रा को दिखाती है।Republic Day 26 January Speech in Hindi: इन आसान शब्दों का करें जिक्र
Republic Day 26 January Speech in Hindi मंचासीन आदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, उप प्राधानाचार्य, माननीय मुख्य अतिथिगण, सम्मानित शिक्षकगण और मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।Republic Day 26 January Speech in Hindi LIVE: इस कविता की कुछ पंक्तियों से शुरू करें भाषण
क़दम क़दम बढ़ाए जा ख़ुशी के गीत गाए जा, ये ज़िंदगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाए जा।उड़ी तमिस्र रात है, जगा नया प्रभात है, चली नई जमात है, मानो कोई बरात है,
समय है, मुस्कुराए जा, ख़ुशी के गीत गाए जा।
ये ज़िंदगी है क़ौम की तू क़ौम पे लुटाए जा।
जो आ पड़े कोई विपत्ति मार के भगाएँगे, जो आए मौत सामने तो दाँत तोड़ लाएँगे,
बहार की बहार में बहार ही लुटाए जा।
क़दम क़दम बढ़ाए जा, ख़ुशी के गीत गाए जा।
जहाँ तलक न लक्ष्य पूर्ण हो समर करेंगे हम, खड़ा हो शत्रु सामने तो शीश पै चढ़ेंगे हम,
विजय हमारे हाथ है विजय-ध्वजा उड़ाए जा।
कदम कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा।
Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: इस तरह शुरू करें भाषण
Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE यदि आपने भी स्कूल, कॉलेज या कहीं और गणतंत्र दिवस के भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है तो ध्यान रहे अपने भाषण की शुरुआत किसी देशभक्ति कविता या शायरी से करें। यकीन मानिए लोग आपकी तारीख करते नहीं थकेंगे।Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: गणतंत्र दिवस पर 10 आसान लाइन
- गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाया जाता है।
- यह भारत का एक राष्ट्रीय त्योहार है।
- 26 जनवरी 1950 को देशभर में संविधान लागू किया गया था।
- भारतीय संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है।
- यह दिन हमें अपने अधिकारों व कर्तव्यों की याद दिलाता है।
Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: स्वतंत्रता सेनानियों को करें याद
Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE भारत स्वतंत्रता के लिए अविस्मरणीय बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए आप अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं।Republic Day 26 January Speech in Hindi LIVE: इस शायरी से करें भाषण की शुरुआत
Republic Day 26 January Speech in Hindi LIVE दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगीRepublic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: दिल्ली के कर्तव्यपथ पर परेड
Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE गणतंत्र दिवस पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन दिल्ली के कर्रतव्य पथ होने वाली भव्य परेड मुख्य आकर्षण होती है। इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों और दफ्तरों में झंडा फहराया जाता है।Republic Day 26 January Speech in Hindi LIVE: भारतवासी के लिए गर्व का दिन
Republic Day 26 January Speech in Hindi LIVE इस बार भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। यह दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है और हमें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है। प्रत्येक भारवासी के लिए यह गर्व का दिन है।Republic Day Speech in Hindi LIVE: खूब लड़ी मर्दानी...इस कविता से करें भाषण की शुरुआत
Republic Day Speech in Hindi LIVEसिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।
वीर शिवाजी की गाथायें उसकी याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी।
Republic Day Speech In Hindi 10 Lines: गणतंत्र दिवस पर 10 लाइन वाला भाषण
Republic Day Speech In Hindi 10 Lines1. भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन साल 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था।
2. 26 जनवरी 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी।
3. वहीं 26 जनवरी 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अपनाया और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया।
4. स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने साल 26 जनवरी 1950 को 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया था।
5. भारतीय संविधान 2 वर्ष 18 महीने 11 दिन में बनकर तैयार हुआ था।
6. गणतंत्र दिवस का पारंपरिक स्थल कर्तव्यपथ को माना जाता है।
7. भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो थे।
8. इस बार गणतंत्र दिवस 2025 की थीम स्वर्णि भारत-विकास के साथ विरासत है।
9. भारत का राष्ट्रीय ध्वज पिंगली वेंकैया ने डिजाइन किया था।
10. गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो होंगे।
Republic Day 26 January Speech in Hindi LIVE: 142 करोड़ लोगों का अभिमान
Republic Day 26 January Speech in Hindi LIVE भारतीय संविधान 142 करोड़ लोगों का अभिमान है। 76 वर्ष के इस आजाद मुल्क ने ना जाने कितने उतार चढ़ाव देखे, ना जाने कितने झंझावतों को झेला है। लेकिन जब भी कभी घना अंधेरा हुआ मंजिल की रोशनी संविधान ने दिखाई। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे विस्तृत संविधान है। संविधान को बनने में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन का समय लगा था।Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: गणतंत्र दिवस पर सबसे शानदार भाषण
Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE आज पूरे भारतवर्ष में गणतंत्र दिवस की धूमधाम देखने को मिल रही है। हर तरफ भारत माता की जय के नारे गूंज रहे हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए गणतंत्र दिवस पर शानदार स्पीच लेकर आए हैं। ध्यान रहे संभव हो तो अपने भाषण की शुरुआत देशभक्ति कविता या कोट्स से करें।Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE
आदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, उप प्राधानाचार्य महोदय, माननीय मुख्य अतिथिगण व सम्मानित शिक्षकगण और मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस तरह आप स्पीच शुरू कर सकते हैं।Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: लिखित संविधान
Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू कर देश को लोकतांत्रित गणराज्य घोषित किया गया था। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे विस्तृत व लिखित संविधान है।Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: धूमधाम से मनाया जाता है ये दिन
Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति कर्तव्यपथ (जिसे पहले राजपथ कहा जाता था) पर झंडा फहराते हैं। साथ ही भव्य परेड होती है। जिसमें भारतीय सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बल, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चे भाग लेते हैं। यह दिन देशभर में बड़े हर्षोल्लास व पर्व के रूप में मनाया जाता है।Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: 76वां और 77वां कौन सा गणतंत्र दिवस
Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE यदि आप भी 76वां और 77वां गणतंत्र दिवस को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपको बता दें भारत में पहली बार 1950 में गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day 26 January Speech) गया था। वहीं इस बार 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। हम लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में 75 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं और 76वें वर्ष में पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि 76वां गणतंत्र दिवस होगा। वहीं अगले वर्ष भारत देश 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा।Republic Day 26 January Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: क़दम क़दम बढ़ाए जा
क़दम क़दम बढ़ाए जाख़ुशी के गीत गाए जा;
ये ज़िंदगी है क़ौम की,
तू क़ौम पे लुटाए जा।
उड़ी तमिस्र रात है, जगा नया प्रभात है,
चली नई जमात है, मानो कोई बरात है,
समय है, मुस्कुराए जा,
ख़ुशी के गीत गाए जा।
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाए जा।
जो आ पड़े कोई विपत्ति मार के भगाएँगे,
जो आए मौत सामने तो दाँत तोड़ लाएँगे,
बहार की बहार में
बहार ही लुटाए जा।
26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: स्वतंत्रता सेनानियों का करें जिक्र
26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE ध्यान रहे अपने भाषण के दौरान स्वंतंत्रता सेनानियों का उल्लेख करना ना भूलें, पंडित जवाहर लाल नेहरू, डा. राजेंद्र प्रसाद, महात्मा गांदी और भीमराव अंबेडकर समेत अन्य लोगों का जिक्र किए बिना आपका भाषण अधूरा माना जाएगा। साथ ही ऊपर26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: इस कविता से करें भाषण की शुरुआत
26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE यदि आप चाहते हैं कि आपका निबंध पढ़ने वाली की आंखें पन्ने से हटने का नाम ना लें तो अपने भाषण की शुरुआत किसी देशभक्ति कविता या शायरी के (26 January Republic Day Speech in Hindi) साथ करें। यकीन मानिए लोग आपका भाषण सुनने के लिए बेताब हो जाएंगे।26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: गणतंत्र दिवस पर दो मिनट का भाषण
26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: गणतंत्र दिवस को देशभर में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन संविधान सभा की सहमति के बाद देशभर संविधान लागू किया गया। तथा भारत को लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया।26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: यहां देखें गणतंत्र दिवस पर शानदार भाषण
26 January Republic Day Speech स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया था। इस दिन के बाद से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। यह दिन प्रत्येक भारतवासी के लिए गर्व का दिन होता है।26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: गणतंत्र दिवस पर 5 आसान लाइन
26 January 2025 Republic Day Speech - भारत में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस दिन साल 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था।- 26 जनवरी 1930 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी।
- वहीं 26 जनवरी 1949 को संविधान सभा ने संविधान को अपनाया और 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया।
- स्वतंत्र भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने साल 26 जनवरी 1950 को 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया था।
- भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो थे।
26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: रिपब्लिक डे पर सबसे सरल व दमदार भाषण
Republic Day Speech In Hindi LIVE भारतीय संविधान सभी देशों का मिश्रित संविधान है, इसको बनने में करीब 2 साल 11 नहीनें 1 दिन का समय लगा था। वहीं संविधान में कुल 395 अनुच्छेद 22 भाग एवं 8 अनुसूचियां शामिल हैं। आपको शायद ही पता होगी कि संविधान की मूल प्रति में हांथ से बनाए ढेरो चित्र शामिल हैं। इस चित्र को मशहूर चित्रकार नंदलाल बोस ने बनाया था। वहीं भारत का संविधान एकमात्र लिकित संविधान है, संविधान के मूलप्रति के प्रत्येक पृष्ठ पर प्रेम बिहारी नारायण रायजादा यानी लेख का नाम लिखा हुआ है, जिन्होंने अपनी सुंदर सी राइटिंग में इसे लिखा है।26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: इस कविता से भरें गणतंत्र दिवस पर हुंकार
वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं॥जो जीवित जोश जगा न सका, उस जीवन में कुछ सार नहीं।
जो चल न सका संसार-संग, उसका होता संसार नहीं॥
जिसने साहस को छोड़ दिया, वह पहुंच सकेगा पार नहीं।
जिससे न जाति-उद्धार हुआ, होगा उसका उद्धार नहीं॥
जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रस-धार नहीं।
वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं॥
जिसकी मिट्टी में उगे बढ़े, पाया जिसमें दाना-पानी।
है माता-पिता बंधु जिसमें, हम हैं जिसके राजा-रानी॥
जिसने कि खजाने खोले हैं, नवरत्न दिये हैं लासानी।
जिस पर ज्ञानी भी मरते हैं, जिस पर है दुनिया दीवानी॥
उस पर है नहीं पसीजा जो, क्या है वह भू का भार नहीं।
वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं॥
निश्चित है निस्संशय निश्चित, है जान एक दिन जाने को।
है काल-दीप जलता हरदम, जल जाना है परवानों को॥
है लज्जा की यह बात शत्रु आये आंखें दिखलाने को।
धिक्कार मर्दुमी को ऐसी, लानत मर्दाने बाने को॥
सब कुछ है अपने हाथों में, क्या तोप नहीं तलवार नहीं।
वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं॥
- गया प्रसाद शुक्ल
26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: जगदंबा प्रसाद की इस कविता से करें भाषण की शुरुआत
उरूजे कामयाबी पर कभी हिंदोस्ताँ होगा।रिहा सैयाद के हाथों से अपना आशियाँ होगा॥
चखाएंगे मज़ा बर्बादी-ए-गुलशन का गुलचीं को।
बहार आ जाएगी उस दम जब अपना बाग़बाँ होगा।
ये आए दिन की छेड़ अच्छी नहीं ऐ ख़ंजर-ए-क़ातिल।
पता कब फ़ैसला उनके हमारे दरमियाँ होगा॥
26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE: भाषण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
Republic Day Speech In Hindi: गणतंत्र दिवस पर भाषण देते वक्त बात को साफ और सरल शब्दों में कहें। कोशिश करें कि कठिन शब्दों का प्रयोग करने से बचें। साथ ही भाषण के दौरान गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलें। इससे आपका भाषण लोग ध्यान से सुनेंगे।Republic Day 26 January Speech in Hindi: इस कविता से करें भाषण की शुरुआत
26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVE:रिलीजियस वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं.. इस फिल्मी डायलॉग के साथ आप अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे इस दौरान गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलें।Republic Day Hindi Speech Poem LIVE: कदम कदम बढ़ाए जा
क़दम क़दम बढ़ाए जाख़ुशी के गीत गाए जा;
ये ज़िंदगी है क़ौम की,
तू क़ौम पे लुटाए जा।
उड़ी तमिस्र रात है, जगा नया प्रभात है,
चली नई जमात है, मानो कोई बरात है,
समय है, मुस्कुराए जा,
ख़ुशी के गीत गाए जा।
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाए जा।
जो आ पड़े कोई विपत्ति मार के भगाएँगे,
जो आए मौत सामने तो दाँत तोड़ लाएँगे,
बहार की बहार में
बहार ही लुटाए जा।
क़दम क़दम बढ़ाए जा,
ख़ुशी के गीत गाए जा।
जहाँ तलक न लक्ष्य पूर्ण हो समर करेंगे हम,
खड़ा हो शत्रु सामने तो शीश पै चढ़ेंगे हम,
विजय हमारे हाथ है
विजय-ध्वजा उड़ाए जा।
क़दम क़दम बढ़ाए जा,
ख़ुशी के गीत गाए जा।
क़दम बढ़े तो बढ़ चले, आकाश तक चढ़ेंगे हम,
लड़े हैं, लड़ रहे हैं, तो जहान से लड़ेंगे हम;
बड़ी लड़ाइयाँ हैं तो
बड़ा क़दम बढ़ाए जा।
क़दम क़दम बढ़ाए जा
ख़ुशी के गीत गाए जा।
निगाह चौमुखी रहे, विचार लक्ष्य पर रहे,
जिधर से शत्रु आ रहा उसी तरफ़ नज़र रहे,
स्वतंत्रता का युद्ध है,
स्वतंत्र होके गाए जा।
क़दम क़दम बढ़ाए जा,
ख़ुशी के गीत गाए जा।
ये ज़िंदगी है क़ौम की
तू क़ौम पे लुटाए जा।
Republic Day Speech in Hindi LIVE: इस कविता से करें गणतंत्र दिवस के भाषण की शुरुआत
26 January Republic Day Speech in Hindi, रिपब्लिक डे भाषण LIVEसिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।
वीर शिवाजी की गाथायें उसकी याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी।
Republic Day Speech in Hindi LIVE: गणतंत्र दिवस स्पीच फॉर्मेट
Republic Day Speech in Hindi LIVE आदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, उप प्राधानाचार्य महोदय, माननीय मुख्य अतिथिगण व सम्मानित शिक्षकगण और मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।Republic Day Speech in Hindi LIVE: इस वर्ष कौन सा गणतंत्र दिवस
Republic Day Speech in Hindi LIVE यदि आप भी 76वां और 77वां गणतंत्र दिवस को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपको बता दें भारत में पहली बार 1950 में गणतंत्र दिवस मनाया (Republic Day Speech) गया था। इसके बाद 1952 में फिर 1953 में और फिर इसी तरह आगे भी मनाया गया। वहीं इस बार 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। हम लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में 75 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं और 76वें वर्ष में पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि 76वां गणतंत्र दिवस होगा।26 January Speech, Bhashan, Poem In Hindi LIVE - साफ और सरल शब्दों का प्रयोग
गणतंत्र दिवस पर भाषण देते वक्त बात को साफ और सरल शब्दों में कहें। बिना वजह बात को तोड़ने मरोड़ने की जरूरत नहीं है। भाषण के दौरान अगर कोई गलती हो जाए तो घबराएं नहीं। ऐसी स्थिति में मांफी मांगें और पूरे आत्मविश्वास के साथ दोबारा शुरु करें।26 January Speech, Bhashan, Poem In Hindi LIVE - सबसे विस्तृत व लिखित संविधान
26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू कर देश को लोकतांत्रित गणराज्य घोषित किया गया था। भारतीय संविधान दुनिया का सबसे विस्तृत व लिखित संविधान है। संविधान को बनने में कुल 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा था।Republic Day Speech, Bhashan, Poem In Hindi LIVE - कविता से शुरू करें स्पीच
चाह नहीं, मैं सुरबाला के गहनों में गूंथा जाऊं।चाह नहीं, प्रेमी-माला में बिंध प्यारी को ललचाऊं॥
चाह नहीं, सम्राटों के शव पर, हे हरि, डाला जाऊं।
चाह नहीं, देवों के सिर पर चढूं, भाग्य पर इठलाऊं॥
मुझे तोड़ लेना वनमाली!
उस पथ में देना तुम फेंक॥
मातृ-भूमि पर शीश चढ़ाने।
जिस पथ जावें वीर अनेक॥
Republic Day Speech, Bhashan, Poem In Hindi LIVE - ऐसे करें भाषण की शुरुआत
आदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, उप प्राधानाचार्य महोदय, माननीय मुख्य अतिथिगण व सम्मानित शिक्षकगण और मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इसके बाद आप अपना भाषण सभा में बैठे लोगों के सामने पेश करें।SBI PO Prelims Admit Card 2025: कब आएगा एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड, मार्च में होगी परीक्षा
RPSC RAS Exam City Slip 2025: जारी हुई आरपीएससी आरएएस सिटी इंटिमेशन स्लिप, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
RPSC RAS Exam City Slip, Admit Card 2025: आज जारी हो सकता है आरपीएससी आरएएस की एग्जाम सिटी स्लिप, यहां करें डाउनलोड
Success Story: ग्राफिक डिजाइनिंग में नहीं लगा मन तो चुनी अलग राह, वास्तु की दुनिया में पाया मुकाम
Republic Day Speech In Hindi 10 Lines: गणतंत्र दिवस पर 10 आसान लाइन में सबसे सरल व शानदार भाषण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited