Republic Day 26 January Speech, Poem 2025: इस कविता से करें गणतंत्र दिवस के भाषण की शुरुआत, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद
Republic Day 26 January Speech, Bhashan, Poem In Hindi 2025 (गणतंत्र दिवस पर भाषण): भारतवर्ष में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया (Republic Day Speech In Hindi) जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सामाजिक स्थलों पर देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए (26 January Speech In Hindi) जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए रिपब्लिक डे पर शानदार स्पीच, भाषण फॉर किड्स, स्टूडेंट्स।
Republic Day Speech, Poem In Hindi 2025: यहां देखें गणतंत्र दिवस पर शानदार भाषण और कविता
Republic Day 26 January Speech, Bhashan, Poem In Hindi 2025 (गणतंत्र दिवस पर भाषण): ये देश है अलबेलों का मतवाले यहां रहते हैं, मिट जाएं तिरंगे पर जो मतवाले यहां रहते हैं... भारत ने ना केवल विश्व को हितोपदेश व कर्मयोग सिद्धांत दिया बल्कि एकता के सूत्र में पिरोया (Republic Day Speech In Hindi) भी है। गणतंत्र दिवस में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं। हर तरफ भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहरा (Republic Day Speech) रहा है। इस बार भारतवर्ष अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। यही वह दिन है जब साल 1950 में देश का संविधान लागू (Republic Day Speech For Students) हुआ था। इस अवसर राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं। साथ ही सैनिकों, अर्धसैनिक बलों आदि की लंबी परेड (26 January Speech In Hindi) होती है। इस दिन को हर भारतीय बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाता है।
26 January Speech In Hindi
इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से लेकर तमाम सामाजिक स्थलों पर देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए रिपब्लिक डे पर स्पीच, भाषण और निबंध लेकर आए हैं। इन देशभक्ति कविताएं के साथ आप अपने भाषण की शुरुआत कर लोगों का दिल जीत सकते हैं।
Short Speech On Republic Day: कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत
यदि आप चाहते हैं कि आपका भाषण शुरू होते ही लोग अपनी अपनी कुर्सी से खड़े होकर ताली बजाने के लिए मजबूर हो जाएं तो आप देशभक्ति कविता या डायलॉग के साथ अपने भाषण की शुरुआत करें। साथ ही ध्यान रहे अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलें।
Republic Day Poem In Hindi: देशभक्ति कविताओं के साथ करें भाषण की शुरुआत
- जीऊं तो जुबां पर तेरा नाम हो
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा।
भारत माता की जय
Republic Day Poem In Hindi- खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी
सिंहासन हिल उठे राजवंशों ने भृकुटी तानी थी,
बूढ़े भारत में आई फिर से नयी जवानी थी,
गुमी हुई आज़ादी की कीमत सबने पहचानी थी,
दूर फिरंगी को करने की सबने मन में ठानी थी।
चमक उठी सन सत्तावन में, वह तलवार पुरानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।
कानपूर के नाना की, मुँहबोली बहन छबीली थी,
लक्ष्मीबाई नाम, पिता की वह संतान अकेली थी,
नाना के सँग पढ़ती थी वह, नाना के सँग खेली थी,
बरछी ढाल, कृपाण, कटारी उसकी यही सहेली थी।
वीर शिवाजी की गाथायें उसकी याद ज़बानी थी,
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी।।
26 January Speech In Hindi: सुभाष चंद्र बोस सी इस कविता से करें भाषण की शुरुआत
वह खून कहो किस मतलब का
जिसमें उबाल का नाम नहीं।
वह खून कहो किस मतलब का
आ सके देश के काम नहीं।
वह खून कहो किस मतलब का
जिसमें जीवन, न रवानी है!
जो परवश होकर बहता है,
वह खून नहीं, पानी है!
उस दिन लोगों ने सही-सही
खून की कीमत पहचानी थी।
जिस दिन सुभाष ने बर्मा में
मांगी उनसे कुर्बानी थी।
Republic Day 26 January Seech In Hindi
बता दें जिस प्रकार बिना मसालों के सब्जी का स्वाद फीका होता है, ठीक उसी प्रकार बिना कविता, डायलॉग और नारे के भाषण अधूरा माना जाता है। यदि आप ऊपर दी गई इन कविताओं के दो चार लाइन से भाषण की शुरुआत करते हैं तो यकीन मानिए सकूल का पूरा स्टेडियम सभागार में बैठे ऑडियंस की तालियों से गड़गड़ा उठेगा। ऐसे में आप ऊपर दी गई इन कविताओं से अपने भाषण की शुरुआत कर सकते हैं।
Repulic Day Speech In Hindi: गणतंत्र दिवस पर सबसे सरल व दमदार भाषण
आदरणीय प्राधानाचार्य महोदय, उप प्राधानाचार्य महोदय, माननीय मुख्य अतिथिगण व सम्मानित शिक्षकगण और मेरे प्रिय साथियों आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस दिन पूरे भारतवर्ष में बड़े धूमधाम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। यही वह दिन था जब साल 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था। इस दिन के बाद से 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। साल 1950 में देश के पहले गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचार्य जी ने भारत को एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया था। बता दें 26 जनवरी 1930 को पूर्ण स्वराज घोषित करने की तारीख को महत्व देने के लिए 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू किया गया था। भारतीय संविधान को बनने में कुल 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन का समय लगा था।
26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा संविधान को अपनाया गया था। वहीं 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया था। इस दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण किया था।
NOTE: टाइम्स नाउ नवभारत के एजुकेशन सेक्शन के इस आर्टिकल में आप गणतंत्र दिवस पर भाषण, रिपब्लिक डे पर भाषण, 26 जनवरी स्पीच, 26 जनवरी रिपब्लिक डे पर स्पीच, स्पीच ऑन रिपब्लिक डेट और रिपब्लिक डे पर पोएम देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Republic Day 2025 Short Speech: गणतंत्र दिवस पर दें दो मिनट का दमदार भाषण, तालियों से गूंज उठेगा हॉल
SBI Clerk Prelims Exam 2025: फरवरी में होगी एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
Republic Day Drawing Easy: गणतंत्र दिवस पर ऐसे बनाएं ड्राइंग, क्लास के हीरो कहलाएंगे आप
UP Board 10th Science Model Paper: तीन घंटे में 31 सवाल, देखें कैसा होगा यूपी बोर्ड 10वीं साइंस का पेपर, यहां करें डाउनलोड
RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे ग्रुप डी के 32438 पदों पर आज से आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited