Republic Day 26 January Speech, Poem 2025: इस कविता से करें गणतंत्र दिवस के भाषण की शुरुआत, लोग हो उठेंगे आपके मुरीद

Republic Day 26 January Speech, Bhashan, Poem In Hindi 2025 (गणतंत्र दिवस पर भाषण): भारतवर्ष में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया (Republic Day Speech In Hindi) जाता है। इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से लेकर सामाजिक स्थलों पर देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए (26 January Speech In Hindi) जाते हैं। ऐसे में यहां हम आपके लिए रिपब्लिक डे पर शानदार स्पीच, भाषण फॉर किड्स, स्टूडेंट्स।

Republic Day Speech, Poem In Hindi 2025: यहां देखें गणतंत्र दिवस पर शानदार भाषण और कविता

Republic Day 26 January Speech, Bhashan, Poem In Hindi 2025 (गणतंत्र दिवस पर भाषण): ये देश है अलबेलों का मतवाले यहां रहते हैं, मिट जाएं तिरंगे पर जो मतवाले यहां रहते हैं... भारत ने ना केवल विश्व को हितोपदेश व कर्मयोग सिद्धांत दिया बल्कि एकता के सूत्र में पिरोया (Republic Day Speech In Hindi) भी है। गणतंत्र दिवस में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं। हर तरफ भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहरा (Republic Day Speech) रहा है। इस बार भारतवर्ष अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। यही वह दिन है जब साल 1950 में देश का संविधान लागू (Republic Day Speech For Students) हुआ था। इस अवसर राष्ट्रपति राजपथ पर झंडा फहराते हैं। साथ ही सैनिकों, अर्धसैनिक बलों आदि की लंबी परेड (26 January Speech In Hindi) होती है। इस दिन को हर भारतीय बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाता है।

26 January Speech In Hindi

इस दिन स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थानों से लेकर तमाम सामाजिक स्थलों पर देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। साथ ही इस दिन के महत्व व इतिहास का जिक्र करने के लिए भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए रिपब्लिक डे पर स्पीच, भाषण और निबंध लेकर आए हैं। इन देशभक्ति कविताएं के साथ आप अपने भाषण की शुरुआत कर लोगों का दिल जीत सकते हैं।

Short Speech On Republic Day: कुछ इस तरह करें भाषण की शुरुआत

यदि आप चाहते हैं कि आपका भाषण शुरू होते ही लोग अपनी अपनी कुर्सी से खड़े होकर ताली बजाने के लिए मजबूर हो जाएं तो आप देशभक्ति कविता या डायलॉग के साथ अपने भाषण की शुरुआत करें। साथ ही ध्यान रहे अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के महत्व व इतिहास का जिक्र करना ना भूलें।

End Of Feed