Assam Board SEBA HSLC 10th result 2024: असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, resultsassam.nic.in से फटाफट करें चेक
resultsassam.nic.in, Assam Board SEBA HSLC 10th result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की नतीजों की घोषणा के बीच असम बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना resultsassam.nic.in, sebaonline.org और www.resultsassam.nic.in पद देख सकते हैं।
Assam Board SEBA HSLC 10th result 2024
SEBA HSLC 10th Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की नतीजों की घोषणा के बीच असम बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। असम बोर्ड द्वारा 10वीं मैट्रिक की परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 4 मार्च, 2024 तक किया गया था। इन परीक्षाओं में 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। परिणाम जारी होने के बाद छात्र अपना resultsassam.nic.in, sebaonline.org और www.resultsassam.nic.in पद देख सकते हैं। एक वेबसाइट अगर डाउन होती है तो तुरंत दूसरी साइट पर अपना रिजल्ट चेक करें। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी।
How to check Assam Board SEBA HSLC 10th result : ऐसे चेक करें असम बोर्ड 10वीं रिजल्ट
- असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर sebaonline.org results जाएं।
- होमपेज पर दिखाई दे रहे Result लिंक पर क्लिक करें
- लिंक खुलने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
- इसके बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका SEBA HSLC Result 2024 दिख जाएगा।
Assam 10th Result 2024 List of Websites to Check
- sebaonline.org
- resultsassam.nic.in
SEBA HSLC 10th result 2024 declared
जिन छात्रों ने इस साल असम 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट जारी होने के बाद असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। छात्र मोबाइल ऐप के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited