RPF Constable Exam 2024 Date: कब होगा आरपीएफ कांस्टेबल व सब इंस्पेक्टर एग्जाम, नोट कर लें पैटर्न

RPF Constable Exam 2024 Date Kab Hoga: आरपीएफ सब इंस्पेक्टर परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था तो यहां एग्जाम डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

RPF Constable Exam 2024 Date

RPF Constable Exam 2024 Date Kab Hoga: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख (RPF SI Exam 2024 Date) घोषित कर दी गई है। वहीं, कांस्टेबल एग्जाम की डेट (RPF Constable Exam 2024 Date) भी किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने आरपीएफ भर्ती 2024 के लिए अप्लाई किया था, वह यहां परीक्षा की तारीख और पैटर्न चेक कर सकते हैं।

RPF Constable Exam 2024 Date: इस तारीख को होगी परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2 दिसंबर से 5 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन भी दिसंबर या जनवरी में किए जाने की संभावना है। हालांकि, बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।

RPF Constable Exam 2024 Pattern: निगेटिव मार्किंग का प्रावधान

एग्जाम पैटर्न की बात करें तो आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर एग्जाम में जनरल अवेयरनेस, अर्थमैटिक और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से कुल 120 अंकों के 120 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक सही जवाब पर 1 अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी।

End Of Feed