RPSC Assistant Engineer Exam Admit Card: 30 जून को होगी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा, जानें किस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

RPSC Assistant Engineer Mechanical Exam 2024 Admit Card: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सहायक अभियंता-यांत्रिकी (भू-जल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 30 जून को किया जा रहा है। इसके लिए प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 27 जून 2024 को जारी किए जाएंगे।

RPSC Assistant Engineer Exam Admit Card

RPSC Assistant Engineer Exam Admit Card 2024 Date and Time: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियंता-यांत्रिकी (भू-जल विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 का आयोजन 30 जून 2024 को प्रातः 11 से दोपहर 1.30 बजे तक अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। परीक्षा में ओ.एम.आर. उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 27 जून 2024 को जारी किए जाएंगे। इस अनुसार अभ्यर्थी यथाशीघ्र प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर लें।

How to Download RPSC Admit Card

प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है।
End Of Feed