RPSC Exam Calendar 2025: जारी हुआ आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर, 5 विभागों की 5 परीक्षाओं की तारीख घोषित

RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अगले साल जून से जुलाई के बीच होनी वाली परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से परीक्षा का कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC Exam Calendar 2025

RPSC Exam Calendar 2025

RPSC Exam Calendar 2025: सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जून से जुलाई 2025 के बीच पांच विभाग के लिए होने वाली पांच परीक्षाओं की तारीख (RPSC Exam Calendar 2025) घोषित कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से परीक्षा का कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC Tentative Exam Calendar 2025: नोट कर लें तारीख

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कनिष्ठ रसायनज्ञ प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 25 जून 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। वहीं, सहायक परीक्षण अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 26 जून 2025 (गुरुवार) को होगी। जबकि, सहायक निदेशक प्रतियोगी परीक्षा 27 जून और उप कारापाल प्रतियोगी परीक्षा 13 जुलाई को होगी। वहीं, उपाचार्य/अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी परीक्षा 30 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

RPSC Exam Calendar 2025 Direct Link

How to download RPSC Exam Calendar 2025

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • फिर Tentative Exam Calendar लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एग्जाम कैलेंडर का पीडीएफ खुल जाएगा।
  • अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: जारी हुआ सीजी बीएससी नर्सिंग एडमिट कार्ड, Direct Link से ऐसे करें डाउनलोड

Rajasthan Sarkari Exam 2025: जनवरी से जून तक होगी ये परीक्षा

इससे पहले आयोग ने जनवरी से जुलाई 2025 के बीच होनी वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया था। नोटिस के अनुसार, सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 को किया जाएगा। वहीं, पुस्तकालाध्यक्षक ग्रेड 2 परीक्षा 16 फरवरी और जनसम्पर्क अधिकारी परीक्षा 23 मार्च 2025 को होगी। जबकि, शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (पीटीआई) परीक्षा 4 मई से 6 मई और सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 1 जून को होगी। अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited