RPSC Exam Calendar 2025: जारी हुआ आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर, 5 विभागों की 5 परीक्षाओं की तारीख घोषित

RPSC Exam Calendar 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अगले साल जून से जुलाई के बीच होनी वाली परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से परीक्षा का कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC Exam Calendar 2025

RPSC Exam Calendar 2025: सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जून से जुलाई 2025 के बीच पांच विभाग के लिए होने वाली पांच परीक्षाओं की तारीख (RPSC Exam Calendar 2025) घोषित कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से परीक्षा का कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी आरपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC Tentative Exam Calendar 2025: नोट कर लें तारीख

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कनिष्ठ रसायनज्ञ प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 25 जून 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। वहीं, सहायक परीक्षण अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 26 जून 2025 (गुरुवार) को होगी। जबकि, सहायक निदेशक प्रतियोगी परीक्षा 27 जून और उप कारापाल प्रतियोगी परीक्षा 13 जुलाई को होगी। वहीं, उपाचार्य/अधीक्षक, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी परीक्षा 30 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी।

How to download RPSC Exam Calendar 2025

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • फिर Tentative Exam Calendar लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एग्जाम कैलेंडर का पीडीएफ खुल जाएगा।
  • अभ्यर्थी इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
End Of Feed