RPSC RAS Exam 2023: जारी हुआ RAS प्रीलिम्स व मेन्स एग्जाम का सिलेबस, जानें कैसे होगी परीक्षा

RPSC RAS Exam 2023, RPSC RAS Exam Syllabus 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा का सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC RAS Exam 2023

RPSC RAS Exam 2023

RPSC RAS Exam 2023, RPSC RAS Exam Syllabus 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा के लिए हाल में ही नोटिफिकेशन जारी किया था। वहीं, आयोग ने आज प्रीलिम्स और मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam 2023 Syllabus चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी इसका पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC RAS Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 905 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें राज्य सेवाओं के 424 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

RPSC RAS Prelims Exam 2023: प्रीलिम्स एग्जाम का सिलेबस

आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से 200 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे।

RPSC RAS Mains Exam 2023: कैसे होगी मुख्य परीक्षा

राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के तीन और सामान्य हिंदी व सामान्य अंग्रेजी के एक प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येत प्रश्न पत्र से 200 अंकों के सवाल होंगे और इसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। आयोग की ओर से प्रीलिम्स व मुख्य परीक्षा की तारीख तय समय पर वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

RPSC RAS Prelims Exam Syllabus 2023 Released! Direct PDF Link Here

RPSC RAS Main Exam Syllabus 2023 Released! Direct PDF Link Here

RPSC RAS Application 2023: कितना देना होगा शुल्क

अगर आप भी राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited