RPSC RAS Exam 2024 Date: जारी हुई राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा की तारीख, जानें कब व कैसे होगा प्रीलिम्स एग्जाम
RPSC RAS Prelims Exam 2024 Date: राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 19 सितंबर 2024 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
RPSC RAS Exam 2024 Date
RPSC RAS Prelims Exam 2024 Date: सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। ऐसे में अगर आप भी इस परीक्षा (RPSC RAS Prelims Exam 2024) में शामिल होने जा रहे हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां भी आरपीएससी आरएएस एग्जाम 2024 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।
RPSC RAS Prelims Exam Date 2024: कब व कैसे होगी परीक्षा
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का आयोदन 2 फरवरी 2025 (रविवार) को किया जाएगा। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से कुल 200 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। ध्यान रहे कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स एग्जाम में शामिल होने के योग्य होंगे।
RPSC RAS Notification 2024: इस डेट से करें अप्लाई
आरपीएससी राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 19 सितंबर 2024 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
ये भी पढ़ें: जारी हुआ यूपीएससी जियो साइंटिस्ट एग्जाम का नोटिफिकेशन, आज से करें अप्लाई, जानें कब होगी परीक्षा
RPSC RAS Online Form 2024: कौन कर सकेगा आवेदन
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
Parakram Diwas 2025 Theme: 23 जनवरी को क्यों मनाते हैं पराक्रम दिवस, जानें क्या है इसका इतिहास, महत्व और थीम
JEE Main Exam 2025: फुल स्लीव बैन, लड़कियां उतार दें झुमके और ब्रेसलेट, देखें जेईई मेन के लिए ड्रेसकोड
Haryana Board Exam Date Changed: हरियाणा बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट में बड़ा बदलाव, बढ़ सकती है छात्रों की चिंता! देखें नया टाइमटेबल
SSC CGL Typing Test 2025: स्थगित हुई एसएससी सीजीएल टाइपिंग परीक्षा, अब इस तारीख को दोबारा देना होगा एग्जाम
Rajasthan State Open School Result 2024: हो गया कंफर्म! इस दिन जारी होगा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल अक्टूबर-नवंबर परीक्षा का परिणाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited