RPSC RAS Exam 2024: राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा स्थगित, जानें अब किस दिन होगा एग्जाम
RPSC RAS Exam 2024 Prelims Postponed: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की तरफ से राज्य सिविल सेवा परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। RPSC की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। पहले यह परीक्षा 26 मई 2024 को होने वाली थी। अब Rajasthan RAS Prelims Exam 2024 का आयोजन जून 2024 में होगा।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित
RPSC RAS Exam 2024 Prelims Postponed: राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की तरफ से राज्य सिविल सेवा परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। RPSC की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी सिविल सर्विस अब यह परीक्ष 16 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 26 मई 2024 को होने वाली थी। इसके चलते राजस्थान पीसीएस परीक्षा की तारीख में बदलाव हुआ है।
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार, राज्य सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई 2024 को आयोजित होने वाली थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है। अब परीक्षा 16 जून को होगी। जबकि अन्वेषण एवं उत्खनन अधिकारी, क्यूरेटर भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 जून को किया जाएगा। परीक्षा से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
RPSC RAS Admit Card 2024: ऐसे करें डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर क्लिक करें।
- अब RPSC RAS 2024 Exam New Date के लिंक पर जाएं।
- यहां Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।
RPSC RAS Notice
पिछले साल राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से जूनियर लॉ ऑफिसर के कुल 140 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई 2023 को शुरू की गई थी, जो कि 9 अगस्त तक चली थी। वहीं, 4 व 5 नवंबर को पहले चरण में लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई थी। 30 नवंबर 2023 को रिजल्ट की घोषणा कर दी गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited