RPSC RAS Exam City Slip 2025: जारी हुई आरपीएससी आरएएस सिटी इंटिमेशन स्लिप, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
RPSC RAS Exam City Slip 2025: आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा की सिटी स्लिप आज जारी कर दी गई है। जबकि, परीक्षा का एडमिट कार्ड 30 जनवरी को जारी होगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
RPSC RAS Exam City Slip 2025
RPSC RAS Exam City Slip 2025: सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोगन (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा की सिटी स्लिप आज यानी 26 जनवरी को जारी कर दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या rpsc.rajasthan.gov.in से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
RPSC RAS Prelims Exam 2025 Date: कब आएगा एडमिट कार्ड
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 (रविवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी। वहीं, इस परीक्षा की सिटी स्लिप आज जारी कर दी गई है। जबकि, परीक्षा का एडमिट कार्ड 30 जनवरी को जारी होगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
RPSC RAS City Intimation Slip 2025 Direct Link
How to download RPSC RAS City Slip 2025
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर एग्जाम सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
- अब अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
RPSC RAS Prelims Exam 2025: ऐसे होगी प्रीलिम्स परीक्षा
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से कुल 200 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। ध्यान रहे कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स एग्जाम में शामिल होने के योग्य होंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
RPSC RAS Exam City Slip, Admit Card 2025: आज जारी हो सकता है आरपीएससी आरएएस की एग्जाम सिटी स्लिप, यहां करें डाउनलोड
Success Story: ग्राफिक डिजाइनिंग में नहीं लगा मन तो चुनी अलग राह, वास्तु की दुनिया में पाया मुकाम
Republic Day Speech In Hindi 10 Lines: गणतंत्र दिवस पर 10 आसान लाइन में सबसे सरल व शानदार भाषण
Republic Day Anchoring Script, Speech In Hindi 2025: गणतंत्र दिवस पर कुछ इस तरह संचालित करें मंच, बजेंगी खूब तालियां
SSC GD Constable Admit Card 2025: जारी होने जा रहा एसएससी जीडी कांस्टेबल एडमिट कार्ड, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited