RPSC RAS Mains Exam Date 2023: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, आगे बढ़ी आरपीएससी आरएएस मेन्स एग्जाम डेट
RPSC RAS Mains Exam Date 2023, RPSC RAS Exam Date 2023: राजस्थान सरकार ने पहले कैबिनेट बैठक के दौरान आरएएस मेन्स एग्जाम की तारीख आगे बढ़ा दी है। उम्मीद है कि एक से दो दिन के भीतर आरएएस परीक्षा की शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। यहां आप आरपीएससी आरएएस मेन्स एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
RPSC RAS Mains Exam Date 2023: आगे बढ़ी आरएएस मेन्स एग्जाम डेट
RPSC RAS Mains Exam Date 2023, RPSC RAS Exam Date 2023: आरपीएससी आरएएस मेन्स परीक्षा को लेकर बिग (RPSC RAS Mains Exam Date) अपडेट है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहली कैबिनेट बैठक में आरपीएससी आरएएस मेन्स परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी है। बता दें लगातार अभ्यर्थी परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर धरना प्रदर्शन कर (RPSC RAS Exam Date 2023) रहे थे। वहीं मांग पूरी होने के बाद उम्मीद है कि आज शाम तक युवाओं का धरना प्रदर्शन खत्म हो सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक से दो दिन के भीतर राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी आरएएस मेन्स परीक्षा की तारीख घोषित कर देगा। यहां आवदेन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकेंगे।
RPSC RAS Mains Exam Date: कब होगी परीक्षाराजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आरएएस मुख्य परीक्षा 27 और 28 जनवरी को आयोजित की गई थी। अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्हें मेन्स की परीक्षा के लिए मात्र 3 माह की तैयारी का समय दिया गया है, जबकि आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाता है। हालांकि राजस्थान सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक के दौरान परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी है। अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। परीक्षा का नया शेड्यूल जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए आरपीएसएसी आरएएस मेन्स 2024 एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकेंगे।
RPSC RAS Mains Exam Date 2023: परीक्षा की तारीख- सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर RPSC RAS Mains Exam Date 2023 क्लिक करें।
- एग्जाम के शेड्यूल आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- नीचे डाउनलोड कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
RPSC RAS Exam Date 2023: कुल इतने पदों पर वैकेंसी
इस बार आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स की परीक्षाएं अक्टूबर में आयोजित की गई थी। इसके लिए हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया था। वहीं मेन्स परीक्षा के लिए कुल 1,9348 अभ्यर्थियों को पात्र घोषित किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्थान सेवा के 491 व अधीनस्थ सेवा के 972 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें कब होगी टियर 2 परीक्षा
UP Police Constable Physical Test 2024 Date: दिसंबर में इस दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल टेस्ट, यहां देखें पूरी डिटेल
SSC CGL Tier 1 2024 Result: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट कब होगा जारी, कैसे करें चेक
JKBOSE Class 11th Result 2024: जारी हुआ 11वीं कक्षा के निजी और द्विवार्षिक परीक्षाओं के नतीजे, jkbose.nic.in से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited