RPSC RAS Prelims Exam 2023: सितंबर में होगी RAS प्रीलिम्स परीक्षा, नोट कर लें पैटर्न
RPSC RAS Prelims Exam 2023, RPSC RAS Exam 2023 Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान प्रशासनिक सेवा प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख किसी भी वक्त घोषित कर दी जाएगी। अभ्यर्थी यहां आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स एग्जाम का पैटर्न चेक कर सकते हैं।

RPSC RAS PRELIMS EXAM 2023 DATE
RPSC RAS Prelims Exam 2023, RPSC RAS Exam 2023 Date: आरपीएससी आरएएसी प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख किसी भी वक्त घोषित कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर rpsc.rajasthan.gov.in पर आरपीएससी आरएएस एग्जाम डेट 2023 (RPSC RAS Prelims Exam 2023 Date) चेक कर सकेंगे।
RPSC RAS Prelims Exam 2023 Date: कब होगी प्रीलिम्स परीक्षा
आरपीएससी आरएएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। अब अभ्यर्थी प्रीलिम्स एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन सितंबर या अक्टूबर में किया जाएगा। हालांकि, आयोग ने परीक्षा की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा।
RPSC RAS Prelims Exam Pattern 2023: ऐसे होगी प्रीलिम्स परीक्षा
आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा में 200 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी। वहीं, मेन्स परीक्षा में कुल चार प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येत प्रश्न पत्र से 200 अंकों के सवाल होंगे और इसे हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा।
RPSC RAS Prelims Admit Card 2023: कब आएगा एडमिट कार्ड
आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किया जा सकता है। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
RPSC RAS Exam 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
आरपीएससी आरएएस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में 905 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

CSIR UGC NET Answer Key 2024: आंसर के खिलाफ कब तक कर सकते हैं आवेदन, csirnet.nta.ac.in से करें चेक

CBSE Board 2025: 15 मार्च को होली मनाने वाले छात्रों के लिए CBSE आयोजित करेगा विशेष परीक्षा

RSMSSB : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं की गाइडलाइन में किए कई बदलाव

Karnataka SSLC 2025: कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, छात्र नहीं कर सकेंगे डाउनलोड

Education News: त्रिपुरा में पांच नए ‘एकलव्य स्कूलों' में आगामी शैक्षणिक सत्र ले सकेंगे एडमिशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited