RPSC RAS Prelims Result 2023: इस दिन जारी होंगे आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स के परिणाम, देखें नोटिफिकेशन

RPSC RAS Prelims Result 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग किसी भी वक्त राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां सबसे पहले अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

RPSC RAS Prelims Result 2023

RPSC RAS Prelims Result 2023: यहां चेक करें राजस्थान आरएएस प्रीलिम्स का रिजल्ट

RPSC RAS Prelims Result 2023: आरपीएससी आरएएस की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की (RPSC RAS Result) खबर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग इस बार राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में किसी प्रकार की देरी (RPSC RAS Prelims Result) नहीं करेगा। आयोग के करीबी सूत्रों की मानें तो 15 अक्टूबर 2023 तक आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
बता दें इस बार आरपीएससी आरएएस की प्रारंभिक परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को आयोजित की गई थी। परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से 2 बजे तक निर्धारित थी। परीक्षा के एक दिन बाद 2 अक्टूबर 2023 को जारी कर दी गई थी। यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 4 अक्टूबर तक का समय दिया गया था। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट के साथ आंसर की जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

RPSC RAS Prelims Result 2023 Download: यहां चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर RPSC Rajasthan RAS Prelims Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना पंजीकरण संख्या व पासवर्ड दर्ज करें।
  4. रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  5. नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव करें।
  6. भविष्य में संदर्भों के लिए रिजल्ट की एक छायाप्रति निकाल कर रख लें।

RPSC RAS Prelims Cut Off 2023: यहां देखें आरपीएससी आरएएस की कटऑफ

श्रेणी (Category)कटऑफ (CUT OFF)
सामान्य वर्ग (General)80-85
सामान्य (टीएसपी)76-80
ओबीसी 76-80
अनुसूचित जाति (SC)70-75
अनुसूचित जनजाति (ST)70-72
अनुसूचित जनजाति (TSP)70-75
यह संभावित कटऑफ लिस्ट पिछली बार के कटऑफ को देखते हुए तैयार की गई है। उम्मीद है कि इसी के आसपास आरपीएससी प्रीलिम्स की कटऑफ देखने को मिल सकता है।

RPSC RAS Mains Exam 2023: आरपीएससी आरएएस मेन्स की परीक्षा

आरपीएससी आरएएस की परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। प्रीलिम्स की परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती है। मेन्स की परीक्षा कुल 800 अंकों की होती है। वहीं इसमें चयनित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 100 मार्क्स का इंटरव्यू होता है। ध्यान रहे मुख्य परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही इंटरव्यू के लिए पात्र माने जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited