RPSC RAS Exam 2023: आरएएस एग्जाम के लिए आज से करें आवेदन, जानें 905 पदों के लिए कब व कैसे होगी परीक्षा

RPSC RAS Exam 2023, RPSC RAS Notification 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से घर बैठे आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RPSC RAS Application 2023

RPSC RAS Application 2023

RPSC RAS Exam 2023, RPSC RAS Notification 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर आज यानी 1 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन (RPSC RAS Application 2023 Date) कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है।

RPSC RAS Notification 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 905 रिक्त पदों (RPSC RAS Vacancy 2023) पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आयोग की ओर से आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन सितंबर या अक्टूबर में किए जाने की संभावना है। हालांकि, आयोग परीक्षा की सटीक तारीख तय समय के अंदर जारी करेगा।

RPSC RAS Exam 2023: ऐसे होगी प्रीलिम्स व मेन्स परीक्षा

आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा (RPSC RAS Prelims Exam 2023) में 200 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग होगी। वहीं, मेन्स परीक्षा (RPSC RAS Mains Exam 2023) में कुल चार प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येत प्रश्न पत्र से 200 अंकों के सवाल होंगे और इसे हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा।

RPSC RAS Eligibility 2023: कौन कर सकेगा आवेदन

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

RPSC RAS Application 2023: कितना देना होगा शुल्क

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited