RPSC RAS Notification 2023: जारी हुआ राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस डेट से करें आवेदन, जानें योग्यता

RPSC RAS Notification 2023, Rajasthan State and Sub. Services Combined Competitive Exam 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षित योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।

RPSC RAS 2023

RPSC RAS 2023

RPSC RAS Notification 2023, Rajasthan State and Sub. Services Combined Competitive Exam 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा का नोटिफिकेशन आज यानी 28 जून को जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 1 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई निर्धारित की गई है।

RPSC RAS Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 905 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें राज्य सेवाओं के 424 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

RPSC RAS Exam Date 2023: कब व कैसे होगी परीक्षा

आयोग की ओर से राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का आयोजन सितंबर या अक्टूबर में किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा की सटीक तारीख और समय की घोषणा तय समय के अंदर कर दी जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 200 अंको के सवाल पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।

RPSC RAS Exam 2023: कौन कर सकेगा आवेदन

राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में डिग्री होनी चाहिए।

RPSC Exam Application 2023: कितना देना होगा शुल्क

योग्य अभ्यर्थी राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited