RPSC RAS Notification 2023: जारी हुआ राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस डेट से करें आवेदन, जानें योग्यता
RPSC RAS Notification 2023, Rajasthan State and Sub. Services Combined Competitive Exam 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां शैक्षित योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारी जरूर चेक कर लें।
RPSC RAS 2023
RPSC RAS Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 905 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें राज्य सेवाओं के 424 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
RPSC RAS Exam Date 2023: कब व कैसे होगी परीक्षा
आयोग की ओर से राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा का आयोजन सितंबर या अक्टूबर में किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा की सटीक तारीख और समय की घोषणा तय समय के अंदर कर दी जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 200 अंको के सवाल पूछे जाएंगे और इसे हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में डिग्री होनी चाहिए।
RPSC Exam Application 2023: कितना देना होगा शुल्क
योग्य अभ्यर्थी राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर 1 जुलाई से 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर, अति पिछड़ा वर्ग के क्रिमीलेयर अभ्यर्थियों को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
FMGE Result 2024: घोषित हुए फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का रिजल्ट, natboard.edu.in से ऐसे करें चेक
ICSI CSEET Result January 2025: कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 20 जनवरी को, जानें कैसे देखें सबसे तेज रिजल्ट
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited