RPSC RAS Exam 2023: न करें देरी! आरएएस एग्जाम के लिए तुरंत करें अप्लाई, लास्ट डेट कल

RPSC RAS Exam 2023, RPSC RAS Notification 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बिना देरी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर 31 जुलाई से पहले अप्लाई करें।

RPSC RAS Prelims Exam 2023

RPSC RAS Prelims Exam 2023, RPSC RAS Notification 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया था। अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो बिना देरी किए आरपीएससी आरएएस एग्जाम 2023 (RPSC RAS EXAM 2023) के लिए 31 जुलाई तक आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर दें। ध्यान रहे कि तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

RPSC RAS Notification 2023: कौन कर सकेगा आवदेन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर्स की डिग्री होना जरूरी है।

End Of Feed