RPSC School Lecturer Admit Card 2022: इस तारीख को जारी होगा राजस्थान स्कूल लेक्चरर एडमिट कार्ड, आयोग ने जारी किया नोटिस
RPSC School Lecturer Admit Card 2022, RPSC School Lecturer Exam 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। यह परीक्षा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी।
स्कूल लेक्चरर के 6000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
- राजस्थान स्कूल लेक्चरर एडमिट कार्ड जल्द
- rpsc.rajasthan.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड
- 11 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा
RPSC School Lecturer Admit Card 2022, RPSC School Lecturer Exam 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।
RPSC School Lecturer Exam 2022: कब जारी होगा एडमिट कार्ड
आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, स्कूल लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर और श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी परीक्षा की तारीख से 7 दिन पहले एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।
RPSC School Lecturer Admit Card 2022: इस बात का रखें ध्यान
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा के दौरान वह राज्य और केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में जारी गाइडलाइंस का पालन करें और परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर ही उपस्थित हों। इसके अलावा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ मूल आधार कार्ड साथ ले जाना न भूलें। सभी अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
How to download RPSC School Lecturer Admit Card 2022
- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर राजस्थान स्कूल लेक्चरर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
RPSC School Lecturer Exam 2022: इतने पदों पर भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से स्कूल लेक्चरर के 6000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited