RPSC School Lecturer Admit Card 2022: इस तारीख को जारी होगा राजस्थान स्कूल लेक्चरर एडमिट कार्ड, आयोग ने जारी किया नोटिस

RPSC School Lecturer Admit Card 2022, RPSC School Lecturer Exam 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा। यह परीक्षा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी।

स्कूल लेक्चरर के 6000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

मुख्य बातें
  • राजस्थान स्कूल लेक्चरर एडमिट कार्ड जल्द
  • rpsc.rajasthan.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड
  • 11 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा

RPSC School Lecturer Admit Card 2022, RPSC School Lecturer Exam 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह‌ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।

RPSC School Lecturer Exam 2022: कब जारी होगा एडमिट कार्ड

आयोग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, स्कूल लेक्चरर पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 ‍तक अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अलवर और श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर विभिन्न पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी परीक्षा की तारीख से 7 दिन पहले एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एडमिट कार्ड परीक्षा तारीख से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

End Of Feed