RRB ALP Exam 2024: जून में होगा आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम, बोर्ड ने जारी किया नोटिस
RRB ALP Exam 2024, RRB ALP Exam Schedule 2024: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट एग्जाम की संभावित तारीख जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
RRB ALP Exam 2024
RRB ALP Exam Schedule 2024 : कब होगी परीक्षा
आधिकारिक सूचना के अनुसार, आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 1 का आयोजन जून और अगस्त 2024 के बीच किया जाएगा। वहीं, सीबीटी 2 सितंबर 2024 में आयोजित किए जाने की संभवाना है। जबकि, एप्टीट्यूड टेस्ट नवंबर में होगा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की लिस्ट नवंबर या दिसंबर में जारी की जा सकती है।
RRB ALP Tentative Schedule 2024: ऐसे होगी परीक्षा
आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 1 में 75 अंक के 75 सवाल होंगे और इसे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। ध्यान रहे कि सीबीटी 1 में सफल अभ्यर्थी ही सीबीटी 2 में शामिल होने के योग्य होंगे।
How to apply for RRB ALP Exam 2024
- आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट पर जाएं।
- फिर आरआरबी एलपी एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन की कॉपी संभाल कर रख लें।
RRB ALP Recruitment 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 5696 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 2499 पद, एससी के 804 पद, एसटी के 482 पद, ओबीसी के 1351 पद और ईडब्ल्यूएस के 560 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19900 रुपये महीने का शुरुआती वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited