RRB ALP Recruitment 2023: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट का नोटिफिकेशन, जानें कब तक होगा जारी

RRB ALP Recruitment 2023: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अपडेट है। रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

RRB ALP Recruitment 2023

RRB ALP Recruitment 2023

RRB ALP Recruitment 2023: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) और टेक्नीशियन (Technician) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है। जिसके बाद योग्य अभ्यर्थी आरआरबी एएलपी भर्ती 2023 के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

Railway ALP Recruitment 2023: कब आएगा नोटिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरआरबी एएलपी भर्ती का नोटिफिकेशन फरवरी में जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले साल 2018 में 64,371 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिए 45 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बता दें कि रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 19,900 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

RRB ALP Notification 2023: कौन कर सकेगा आवेदन

रेलवे में सहायक लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा भी होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट अनिवार्य है। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करें।

Railway Recruitment 2023: बड़ी संख्या में होगी भर्ती

बता दें कि भारतीय रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट वह विशेषज्ञ होता है, जिस पर ट्रेन को चलाने और उसके रख रखाव की जिम्मेदारी होती है। भारतीय रेलवे इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल दोनो ही विभाग में बड़ी संख्या में भर्ती निकालता है। उम्मीद है कि इसके लिए नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited