RRB Chennai Group D Result 2022: चेन्नई रीजन के लिए देखें आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट, rrbchennai.gov.in से देखें कट ऑफ
RRB Chennai Group D Result 2022 Out: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी ने चेन्नई रीजन के लिए आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब rrbchennai.gov.in से परिणाम देख सकते हैं।
चेन्नई रीजन के लिए देखें आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट
Railway Recruitment Board, RRB Group D Exam for Chennai Region के रिजल्ट जारी हो गए हैं। RRB Group D Result 2022 देखने के लिए आपको आरआरबी चेन्नई की वेबसाइट rrbchennai.gov.in पर जाना होगा। बता दें, आरआरबी ने इससे पहले इलाहाबाद, भोपाल, कोलकाता, गुवाहाटी के लिए भी RRB Group D Result 2022 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने RRB Group D Exam दिया था, वे अब rrbchennai.gov.in से परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB Railway Group D Result 2022 LIVE Updates Zone wise
23463 उम्मीदवारों ने पास की परीक्षा
आरआरबी चेन्नई ग्रुप डी परिणाम घोषित कर दिया गया है परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में पीडीएफ प्रारूप में घोषित किया गया है। आरआरबी चेन्नई ग्रुप डी रिजल्ट 2022 में कुल 23463 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है।
जारी हो गए कट ऑफ मार्क्स
कट ऑफ मार्क्स जारी कर दिए गए हैं। पर्सेंटाइल स्कोर अनारक्षित के लिए 94.06, एससी के लिए 86.46, एसटी के लिए 81.40, ओबीसी के लिए 90.84 फीसदी और ईडब्ल्यूएस के लिए 77.91 फीसदी है।
17 अगस्त से 11 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित की गई थी परीक्षा
केंद्रीकृत रोजगार सूचना- Centralised Employment Notice- CEN RRC 01/2019 के खिलाफ 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल -1 में पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा 17 अगस्त से 11 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित की गई थी। शॉर्टलिस्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, जिसका आयोजन जनवरी में किए जाने की संभावना है।
आरआरबी चेन्नई ग्रुप डी रिजल्ट 2022 में उन उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं, जिन्होंने आरआरबी चेन्नई जोन से परीक्षा में क्वालीफाई किया है। रेलवे भर्ती बोर्ड में से प्रत्येक ने अपने क्षेत्र के आरआरबी ग्रुप डी परिणाम घोषित किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited