RRB Revised Exam Calendar 2024: बदल गई आरआरबी जूनियर इंजीनियर और टेक्नीशियन एग्जाम डेट, जानें कब होगी परीक्षा

RRB Exam Calendar 2024 Revised: रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तारीख बदल दी है। अभ्यर्थी यहां आरआरबी जेई और टेक्नीशियन एग्जाम 2024 डेट चेक कर सकते हैं।

RRB Revised Exam Calendar 2024

RRB Exam Calendar 2024 Revised: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं।

RRB Technician Exam 2024 Date: इस तारीख को होगी परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, आरआरबी टेक्नीशियन परीक्षा का आयोजन अब 18 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। वहीं, इस परीक्षा की सिटी स्लिप 8 दिसंबर को जारी होगी। जबकि, आरआरबी टेक्नीशियन एडमिट कार्ड 16 दिसंबर को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

RRB JE Exam 2024 New Date: कब होगी जूनियर इंजीनियर परीक्षा

इसी तरह आरआरबी जूनियर इंजीनियर की परीक्षा भी अब 13 दिसंबर से 17 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, इस परीक्षा की सिटी स्लिप 3 नवंबर को जारी होगी। जबकि, इसका एडमिट कार्ड 11 दिसंबर को अपलोड किया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

End Of Feed