RRB Group D Exam 2025: ऐसे होगी आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा, पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

RRB Group D Exam 2025: नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे में ग्रुप डी के कुल 32438 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन सीबीटी, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

RRB Group D Exam 2025

RRB Group D Exam 2025

RRB Group D Exam 2025: रेलवे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे में ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए अप्लाई नहीं किया है, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 22 फरवरी 2025 तक ऑनलाइ अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 24 फरवरी निर्धारित की गई है। वहीं, 25 फरवरी से 6 मार्च तक आवेदन पत्र में सुधार किया जा सकेगा।

RRB Group D Vacancy 2025: कितने पदों पर होगी भर्ती

नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से रेलवे में प्वाइंट्समैन, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट ब्रिज, ट्रैक मैनेजर, असिस्टेंट लोको शेड जैसे कुल 32438 पदों पर भर्ती की जाएगी। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए चयन सीबीटी, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 18000 रुपये महीने मूल वेतन दिया जाएगा।

RRB Group D Exam 2025 Pattern: निगेटिव मार्किंग का प्रावधान

आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में जनरल साइंस, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस एंड करंट अफेयर्स से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, इन सवालों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे कि प्रत्येक गलत जवाब पर 1/3 अंकों की निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।

ये भी पढ़ें: डाउनलोड करें यूपी बोर्ड 12वीं इंग्लिश का सैंपल पेपर, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा

RRB Group D Exam 2025: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। वहीं, ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 30 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited