RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे ग्रुप डी के 32438 पदों पर आज से आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

RRB Group D Recruitment 2025, Sarkari Naukri: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के 32000 से ज्यादा पदों पर आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आप आरआरबी ग्रुप डी के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस जान सकते हैं।

RRB Group D Recruitment 2025: रेलवे ग्रुप डी के 32000 से ज्यादा पदों पर आज से आवेदन शुरू

RRB Group D Recruitment 2025, Sarkari Naukri: रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी के 32,438 पदों पर आवेदन के लिए आज यानी 23 जनवरी को लिंक एक्टिव कर (RRB Group D Recruitment 2025) दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्वाइंट्समैन, असिस्टेंट, असिस्टेंट (ब्रिज), ट्रैक मेनटेनर, असिस्टेंट लोको शेड समेत तमाम पदों की रिक्तियों पर भर्ती (RRB Group D Vacancy) की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2025 रात 11 बजकर 59 मिनट है। यहां आप आरआरबी ग्रुप डी के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस जान सकते हैं।

RRB Group D Recruitment 2025: आवेदन संबंधी तारीख

आवेदन की शुरुआत (Application Begin) 23/01/2025
आवेदन की आखिरी तारीख (Last Date To Apply Online)22/02/2025
फॉर्म में सुधार की तारीख (Form Correction Last Date) 24/02/2025
आरआरबी ग्रुप डी एग्जाम डेट (RRB Group D Exam Date)-
RRB Group D Vacancy 2025: किस पद पर कितनी वैकेंसी

पद वैकेंसी
ट्रैक मेनटेनर (Track Maintainer GR) 13187
प्वाइंट्समैन-बी (Pointsman-B) 5058
असिस्टेंट Assistant (Workshop Mech)3077
असिस्टेंट सी एंड डब्ल्यू (Assiatant C&W) 2587
असिस्टेंट एस एंड टी (Assistant S&T)2012
असिस्टेंट टीएल एंड एसी (Assistant TL & AC) 1041
असिस्टेंट टीआरडी (Assitant TRD)1381
असिस्टेंट लोको शेड (Assistant Loco Shed Electrical) 950
असिस्टेंट ऑपरेशन (Assistant Operation Electrical) 744
असिस्टेंट ट्रैक मशीन (Track Machine)799
असिस्टेंट लोको शेड (Assistant Loco Shed Diesel)420
असिस्टेंट ब्रिज (Assistant Bridge)301
असिस्टेंट पी- वे (Assiatant P-Way)247
RRB Group D Qualification 2025: आरआबी ग्रुप डी क्वालिफिकेशन और एज लिमिट

आरआरबी ग्रुप डी के इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना आवेदन कर सकते हैं।

RRB Group D Physical Criteria: आरआरबी ग्रुप डी के लिए फिजिकल क्राइटेरिया

आरआरबी ग्रुप डी के लिए फिजिकल क्राइटेरिया की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों को 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी और 4 मिनट 15 सेकेंड में 35 किलो वजन के साथ 1000 मीटर की दौड़ निकालना होगा। जबकि महिला उम्मीदवारों को 2 मिनट में 100 मीटर की दूरी और 05 मिनट 40 सेकेंड में 20 किग्रा. वजन के साथ 1000 मिटर दौड़ निकालना होगा।

End Of Feed