RRB NTPC Exam 2025 Date: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तारीख, जानें कब होगा 11000 पदों के लिए एग्जाम
RRB NTPC Exam 2025 Date and Time: रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से एनटीपीसी भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित होने वाली है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम से पहले शेड्यूल और एग्जाम पैटर्न आदि के बारे में जान लें। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द जारी होने वाला है।
RRB NTPC परीक्षा 2025
RRB NTPC Exam 2025 Date and Time: रेलवे एनटीपीसी भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख घोषित होने वाली है। आरआरबी की ओर से एनटीपीसी यूजी एंड पीजी भर्ती कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (RRB NTPC CBT 1) के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। ऐसे में आवेदनकर्ता एग्जाम की तैयारियों को जारी रखें ताकी वे परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकें। एग्जाम शेड्यूल जारी होने के साथ ही एडमिट कार्ड की तारीख भी घोषित हो जाएगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितबंर 2024 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 20 अक्टूबर 2024 तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड जारी होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से एडमिट कार्ड हासिल कर सकेंगे।
RRB NTPC Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Exams पर क्लिक करें।
- अब Railway NTPC Exam 2025 Date Schedule के लिंक पर जाएं।
- यहां Download Exam Schedule के लिंक पर क्लिक करें।
- अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
- सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।
RRB NTPC वैकेंसी डिटेल्स
रेलवे भर्ती बोर्ड में RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल की इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 8113 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें टिकट सुपरवाइजर के 1736 पदों पर, स्टेशन मास्टर के 994 पदों पर, गुड ट्रेन मैनेजर के 3144 पदों पर, जूनियर अकाउंटेंट के 1507 पदों पर और सीनियर क्लर्क के 732 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
रेलवे एनटीपीसी में 10+2 लेवल भर्ती के माध्यम से कुल 3445 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें टिकट क्लर्क के कुल 2022 पदों पर, ट्रेन क्लर्क के 72 पदों पर, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट के 361 पदों पर, और जूनियर क्लर्क के 990 पदों पर भर्तयां होंगी।
RRB NTPC 10+2 Exam Pattern in Hindi
- रेलवे एनटीपीएस कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी। इसमें दो सीबीटी का आयोजन होगा।
- सीबीटी 1 में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जबकि सीबीटी 2 में 120 प्रश्न पूछे जाते हैं।
- दोनों परीक्षाओं में हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाते हैं।
- सीबीटी 2 में शामिल होने के लिए, उम्मीदवार को सीबीटी 1 में पास होना जरूरी है।
- सीबीटी 2 का पाठ्यक्रम सीबीटी 1 की तुलना में ज्यादा व्यापक होता है।
- परीक्षा में गणित, सामान्य जागरूकता, और सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्क जैसे विषय शामिल होते हैं।
- परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को नवीनतम पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न का विश्लेषण करना चाहिए।
आरआरबी एनटीपीसी टाइपिंग स्किल टेस्ट (टीएसटी) सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट पदों के लिए आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकृति की है। टाइपिंग स्किल टेस्ट में प्राप्त अंक मेरिट बनाने के लिए नहीं जोड़े जाएंगे।
RRB NTPC Exam Date: कब होगी परीक्षा?
रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। एग्जाम डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द होगी। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर शेड्यूल जारी होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा का आयोजन मार्च या अप्रैल में हो सकता है। परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited