RRB NTPC : रेलवे कब तक जारी करेगा रिजल्ट व कब तक मिलेंगे नियुक्ति पत्र

RRB NTPC PET: आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी लेवल 1 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन आज से शुरू हो गया है। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, उम्मीदवार यहां से जान पाएंगे कि सारी प्रक्रियाओं के बाद नियुक्ति पत्र कब तक जारी किया जाएगा।

RRB NTPC Level 1 PET

रेलवे कब तक जारी करेगा रिजल्ट व कब तक मिलेंगे नियुक्ति पत्र

Railway Recruitment Board Non- Technical Popular Categories Exam का फाइनल परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। बता दें, आज यानी 16 जनवरी, 2023 से आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी लेवल 1 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया है। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा, जिसके बाद RRB NTPC Final Result की घोषणा की जाएगी।

पिछले हफ्ते खबर आई थी कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) चंडीगढ़ ने उन उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जो गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (आरआरबी एनटीपीसी) परीक्षा में स्तर 5 के पदों के लिए अनंतिम रूप से चुने गए हैं।

बता दें, पीईटी यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तीन गुना ज्यादा लोगों को चुना जाता है, उदाहरण के तौर पर यदि 25 हजार पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है तो पीईटी के लिए 75000 लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। आरआरबी अब पीईटी परीक्षा का आयोजन दो चरणों में कर रहा है।

पीईटी का पहला चरण

पीईटी के पहले चरण में डेढ़ हजार उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा, इन्हें 100 मीटर तक 35 किग्रा का भार उठाकर चलना/ दौड़ना होगा। पीईटी पहले चरण का आयोजन 19 जनवरी तक किया जाएगा। दूसरे चरण का आयोजन 28 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जाएगा।

35,281 लोगों की होनी है नियुक्तियां

बता दें, अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है, बल्कि भर्ती प्रक्रिया अभी चलन में है। इस रेलवे की इस भर्ती के अनुसार, 35281 पदों को भरा जाना है, उम्मीदवार लगातार नियुक्ति पत्र के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन इसके लिए कोई फिक्स आधिकारिक तिथि नहीं आई है, लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार, रेलवे मार्च 2023 तक 35,281 उम्मीदवारों को नौकरी दे सकता है।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा को दो भागों में आयोजित किया गया। इसके बाद टाइपिंग कौशल परीक्षण का आयोजन किया गया। इसके बाद पीईटी, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल है। इस भर्ती अभियान के जरिये स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, कमर्शियल अपरेंटिस, टिकट क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और टाइमकीपर जैसे पदों को भरा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited