RRB Level 1 Recruitment 2024: नये साल पर युवाओं को तोहफा! अब 10वीं पास कर सकेंगे रेलवे लेवल 1 के लिए आवेदन

RRB Level 1 Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल 1 के पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक मानदंडों में ढील दी है। अब यहां 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। इस बात की जानकारी आरआरबी ने सभी रेलवे जोन को पत्र भेजकर दी है।

RRB Level 1 Recruitment 2024: अब 10वीं पास कर सकेंगे लेवल-1 के लिए आवेदन

RRB Level 1 Recruitment 2024: 10वीं पास कर रेलवे में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीवारों के लिए बड़ी (RRB Level 1 Recruitment 2024) खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने लेवल पदों पर भर्ती के लिए शैक्षणिक मानदंडों में ढील (RRB Level 1 Vacancy) दी है। नये मानदंड के अनुसार यहां अब 10वीं पास उम्मीदवार या आईटीआई डिप्लोमा या समकक्ष या राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र धारक अभ्यर्थी लेवल-1 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन (RRB Group D Recruitment) कर सकेंगे। इस बात की जानकारी बोर्ड ने 2 जनवरी को सभी रेलवे जोन को पत्र भेजकर (RRB Group D Vacancy) दी है। यह उन लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है जो 10वीं पास कर रेलवे की तैयारी कर रहे हैं।

अब 10वीं पास कर सकेंगे लेवल 1 के लिए अप्लाई

इससे पहले तकनीकी विभाग में भर्ती के लिए 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य था। साथ ही यहां एनसी या आईटीआई डिप्लोमा भी जरूरी है। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2 जनवरी को सभी रेलवे जोन को पत्र भेजकर कहा गया है कि इस मुद्दे की समीक्षा के बाद पहले के निर्देशों को रद्द करते हुए यह निर्णय लिया गया है।

बोर्ड ने दी जानकारी

बता दें रेलवे भर्ती बोर्ड ने हाल ही में लेवल-1 के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 32000 से ज्यादा पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। यहां आवेदन के लिए 23 जनवरी को लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। रजिस्ट्रशन की आखिरी तारीख 22 फरवरी 2025 है।

End Of Feed