RSMSSB CHO Exam 2023: इस तारीख को होगी राजस्थान सीएचओ परीक्षा, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

RSMSSB CHO Exam Date 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख आज आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है।

RSMSSB CHO Exam 2023

RSMSSB CHO Exam Date 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं। साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने की डेट भी चेक कर सकते हैं।

RSMSSB CHO Exam Date 2023: कब होगी परीक्षा

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 19 फरवरी 2023 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 400 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।

End Of Feed