RSMSSB CHO Exam 2023: इस तारीख को होगी राजस्थान सीएचओ परीक्षा, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड
RSMSSB CHO Exam Date 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख आज आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है।
RSMSSB CHO Exam 2023
RSMSSB CHO Exam Date 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), जयपुर ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) यानी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का नोटिस चेक कर सकते हैं। साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने की डेट भी चेक कर सकते हैं।
RSMSSB CHO Exam Date 2023: कब होगी परीक्षा
बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 19 फरवरी 2023 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 400 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे और इन सवालों को हल करने के लिए 1 घंटे और 30 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रत्येक गलत जवाब पर 1/4 अंको की नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
RSMSSB CHO Admit Card 2023: कब मिलेगा एडमिट कार्ड
राजस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड 13 फरवरी को जारी किया जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर इस स्टेप्स के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
How to download RSMSSB CHO Admit Card 2023
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर राजस्थान सीएचओ एडमिट कार्ड 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुला जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- अब अभ्यर्थी एडमिट कार्ड चेक करके डाउनलोड कर सकेंगे।
इस प्रक्रिया के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 3531 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनुसूचित क्षेत्र के 460 पद और गैर अनुसूचित क्षेत्र के 3071 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 25000 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited