RSMSSB Exam Calendar 2023-24: जारी हुआ RSMSSB एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
RSMSSB Exam Calendar 2023-24, RSSB Tentative Exam Calendar 2023-24: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वर्ष 2023 - 24 में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के अलावा यहां दी गई लिंक से परीक्षा का नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।
RSMSSB Exam Calendar 2023-24
RSMSSB Exam Calendar 2023-24, RSSB Tentative Exam Calendar 2023-24: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने वर्ष 2023 - 24 में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं की संभावित तारीख घोषित कर दी है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से यह परीक्षा कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी RSMSSB Tentative Exam Calendar 2023-24 चेक कर सकते हैं।
Rajasthan Sarkari Naukri 2023-24: सितंबर में होगी कौन सी परीक्षा
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बोर्ड की ओर से सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर को किया जाएगा। जबकि, कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 17 सितंबर और संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व संविदा नर्स सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को किया जाएगा।
RSMSSB Exam Date 2023: नोट कर लें एग्जाम की डेट
आरएसएमएसएसबी संगणक और पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 14 अक्टूबर को होगी। जबकि कृषि पर्यवेक्षक और सुपरवाइजर की परीक्षा 21 अक्टूबर को दो पाली में आयोजित की जाएगी। वहीं, उपकारापाल, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 और पर्यवेक्षक महिला पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा।
RSMSSB Rajasthan Govt Exam 2023: अगले साल होगीं ये परीक्षाएं
राजस्थान कनिष्ठ अभियंता और प्लाटून कमांडर की परीक्षा जनवरी 2024 में होगी। इसके अलावा छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 3, कनिष्ठ सहायक, पटवारी और जिलेदार की परीक्षाएं फरवरी 2024 के लिए निर्धारित की गई हैं।
RSMSSB Exam Notice 2023: विस्तृत कार्यक्रम होगा जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इन भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड इसके लिए एडमिट कार्ड भी अलग से जारी करेगा। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited