RSMSSB Informatics Assistant Recruitment 2023: क्या होता है इंन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट, राजस्थान सरकार ने जारी किया 2730 पदों के लिए रिजल्ट
RSMSSB Informatics Assistant Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड RSMSSB ने इंन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट यानी सूचना सहायक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इन रिजल्ट्स को rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंंक से परिणाम देख सकेंगे।
RSMSSB सूचना सहायक परिणाम घोषित
RSMSSB Informatics Assistant Recruitment 2023: राजस्थान सरकार ने इंन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें, यह भर्ती 2023 की थी, जिसका रिजल्ट आज 2 जुलाई 2024 को जारी किया गया है। सूचना सहायक परीक्षा का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाने की जरूरत है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंंक से परिणाम देख सकते हैं।
यह राज्य की बड़ी भर्ती में से एक थी, इस अभियान के जरिये 2730 पदों को भरा जाएगा।
RSMSSB Informatics Assistant Notification
इस विज्ञप्ति को 27 जनवरी 2023 में जारी किया गया था, जिस पर 25 फरवरी 2023 तक आवेदन मांगे गए थे। परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया गया, जबकि एडमिट कार्ड भी इसी साल 14 जनवरी को जारी किया गया था।
जिन लोगों ने यह परीक्षा नहीं दी लेकिन उनमें इस परीक्षा को लेकर रुचि है तो ध्यान रहे Informatics Assistant Exam के लिए 21 से 40 वर्ष तक उम्मीदवार परीक्षा दे सकता है।
Direct Link for - Rajasthan RSMSSB Informatic Assistant Recruitment 2023 Exam Result 2024 for 2730 Post
Information Assistant Duties and Responsibilities, काम और जिम्मेदारीवैसे तो विभाग के अनुसार कार्य तय होता है, लेकिन सूचना सहायक को LAN, WAN, नेटवर्क प्रोटोकॉल आदि में तकनीकी सहायता देता है। वे सहायक कार्य भी कर सकते हैं, जैसे कि दस्तावेजों को तैयार करना, सूचना सामग्री बनाना, कार्यक्रमों और नियुक्तियों का प्रबंधन करना, विभिन्न विश्वविद्यालय कार्यालयों के साथ समन्वय करना, व्यापक रिकॉर्ड बनाए रखना और डेटाबेस को अपडेट करना, और यह सब संस्थान की नीतियों और नियमों का पालन करते हुए करना।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited