RSMSSB Informatics Assistant Recruitment 2023: क्या होता है इंन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट, राजस्थान सरकार ने जारी किया 2730 पदों के लिए रिजल्ट

RSMSSB Informatics Assistant Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड RSMSSB ने इंन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट यानी सूचना सहायक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इन रिजल्ट्स को rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंंक से परिणाम देख सकेंगे।

RSMSSB सूचना सहायक परिणाम घोषित

RSMSSB Informatics Assistant Recruitment 2023: राजस्थान सरकार ने इंन्फॉर्मेटिक्स असिस्टेंट परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। बता दें, यह भर्ती 2023 की थी, जिसका रिजल्ट आज 2 जुलाई 2024 को जारी किया गया है। सूचना सहायक परीक्षा का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाने की जरूरत है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंंक से परिणाम देख सकते हैं।

यह राज्य की बड़ी भर्ती में से एक थी, इस अभियान के जरिये 2730 पदों को भरा जाएगा।

RSMSSB Informatics Assistant Notification

इस विज्ञप्ति को 27 जनवरी 2023 में जारी किया गया था, जिस पर 25 फरवरी 2023 तक आवेदन मांगे गए थे। परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया गया, जबकि एडमिट कार्ड भी इसी साल 14 जनवरी को जारी किया गया था।

End Of Feed