REET 2023 Paper Leak: लीक हुए रीट पेपर के पीछे लाखों-करोड़ों का खेल, रकम जान सब हैरान

REET 2023 Paper Leak: रीट परीक्षा के दौरान इंटरनेट डाउन होने के बावजूद 25 फरवरी 2023 को पेपर लीक हो गया। राजस्थान पुलिस ने पेपर लीक में शामिल रहे लोगों में से 4 से 5 लोगों की गिरफ्तारी की है। इसके अलावा RSMSSB ने REET मेन्स परीक्षा शुरू की है और यह परीक्षा 1 मार्च को खत्म होगी और इसकी जांच जारी है।

रीट 2023 पेपर लीक

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड, RSMSSB की ओर से 25 फरवरी, 2023 को REET 2023 परीक्षा की शुरुआत की गई है। इसके अलावा राजस्थान सरकार की ओर से 11 जिलों में इंटरनेट बंद करने के बावजूद, REET मुख्य परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले ही दिन राजस्थान पुलिस ने करीब चार से पांच लोगों के गिरोह को गिरफ्तार किया है।
संबंधित खबरें
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जोधपुर में एक मैरिज हॉल (बैंक्वेट हॉल) में REET पेपर लिखते हुए ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद कई सारे चौंकाने वाले खुलासे भी देखने को मिले जिसने परीक्षा के लिए मेहनत करके उसमें शामिल होने वाले उम्मीदवारों के होश उड़ा दिए।
संबंधित खबरें
सभी आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जब पूछताछ की गई तो परीक्षा के पेपर से मिलान कराने के लिए डॉक्यूमेंट इकट्ठा किए गए। पेपर लीक गिरोह रातों रात करोड़पति बनने की फिराक में था और उसने 40 लाख में पेपर खरीदकर इससे 4 करोड़ रुपये कमाने की योजना बनाई थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed