RSSB Exam Calendar 2024: बोर्ड ने जारी किया संशोधित एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी परीक्षा

RSSB Exam Calendar 2024, Sarkari Exam 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं।

RSSB Exam Calendar 2024

RSSB Revised Exam Calendar 2024, Sarkari Exam 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से संशोधित परीक्षा कैलेंडर (RSSB Exam Calendar 2024) डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यहां भी परीक्षाओं की तारीख चेक कर सकते हैं।

RSSB Revised Exam Calendar 2024: कब होगी कौन सी परीक्षा

बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, राजस्थान सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को किया जाएगा। वहीं, संविदा नर्स और संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती परीक्षा 3 फरवरी को होगी। जबकि, कृषि सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी और कनिष्ठ पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को किया जाएगा।

Rajasthan Sarkari Exam 2024: मार्च और अप्रैल में होगी परीक्षा

पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा, सुपरवाईजर परीक्षा, उपकारापाल परीक्षा, छात्रावास अधीक्षक परीक्षा, प्लाटून कमाण्डर परीक्षा, कनिष्ठ सहायक परीक्षा, पटवारी परीक्षा, जिलेदार परीक्षा और कनिष्ठ अभियंता सहित अन्य भर्ती परीक्षा का आयोजन अगले साल मार्च और अप्रैल में किया जाएगा। अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से इन स्टेप्स के माध्यम से संशोधित एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं।

End Of Feed